शिंदे समर्थकों ने शहर में मनाया उत्सव, कहा-सत्य की जीत हुई

Shinde supporters celebrated the festival in the city, said- Truth has won
शिंदे समर्थकों ने शहर में मनाया उत्सव, कहा-सत्य की जीत हुई
नागपुर शिंदे समर्थकों ने शहर में मनाया उत्सव, कहा-सत्य की जीत हुई

डिजिटल डेस्क, नागपुर. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना को धनुष बाण चुनाव चिह्न मिलने को लेकर कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त की। केंद्रीय चुनाव आयोग के निर्णय का स्वागत किया। शुक्रवार को धंतोली स्थित विदर्भ विभागीय कार्यालय के सामने कार्यकर्ताओं ने शिंदे के समर्थन में नारेबाजी की। मिठाइयां बांटी। कहा, सत्य की जीत हुई है। प्रमुख पदाधिकारियों में संदीप इटकेलवार, सूरज गोजे, सुलभा नांदगांवकर, आेंकार पारवे, मनीषा पापड़कर, धीरज फंदी, अनिता जाधव, समीर शिंदे, नीलेश तिघरे, परसराम बोकड़े, गुलाम पोटियावाल, केतन रेवतकर शामिल थे।

बालासाहब के विचारों को तिलांजलि दे दी थी : तुमाने

शिवसेना को लेकर चुनाव आयोग के निर्णय पर रामटेक के सांसद कृपाल तुमाने ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि, उद्धव ठाकरे के विचारों की पराजय हुई है। बालासाहब ठाकरे के विचारों को उद्धव तिलांजलि दे चुके हैं। लोकतंत्र में बहुमत का सम्मान किया जाना चाहिए। एकनाथ शिंदे ने बालासाहब के विचारों को कायम रखने के लिए महाविकास आघाड़ी से संबंध तोड़ा। बालासाहब के विचारों को मानने वाले सभी शिवसैनिक शिंदे के साथ हैं। आयोग का निर्णय सत्य, विचार व नियमों की जीत है। 

शिवसेना को लेकर चुनाव आयोग के निर्णय का स्वागत करते हुए विधायक कृष्णा खोपड़े ने कहा है कि जनमत का सम्मान किया गया है। चुनाव आयोग ने जनमत के पक्ष में निर्णय सुनाया है। राज्य में फिर से भाजपा-शिवसेना गठबंधन की सरकार कायम हुई है। खोपड़े ने कहा है कि, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना कार्यकर्ता हिंदुत्व के विचारों को आगे बढ़ाने  में  योगदान देंगे।
 

 

Created On :   18 Feb 2023 7:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story