महाराष्ट्र के बाहर भी पांव पसारने में जुटी शिंदे की शिवसेना 

Shindes Shiv Sena trying to expand its footprint outside Maharashtra
महाराष्ट्र के बाहर भी पांव पसारने में जुटी शिंदे की शिवसेना 
संगठन की तैयारी महाराष्ट्र के बाहर भी पांव पसारने में जुटी शिंदे की शिवसेना 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. महाराष्ट्र में भाजपा के साथ मिलकर सरकार चला रही एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना अब दूसरे राज्यों में भी पांव पसारने में जुट गई है। इस कवायद के तहत पार्टी ने अब तक 19 राज्यों में या तो संगठन बना लिया है या फिर संगठन बनाने की तैयारी में है। इस विस्तार योजना में पुराने शिवसैनिकों पर पार्टी की विशेष नजर है, जो अब तक उद्धव गुट के साथ हैं। दिल्ली स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद पूर्व केन्द्रीय मंत्री और शिवसेना के वरिष्ठ नेता आनंदराव अडसूल ने ‘हिन्दुत्व’ पर विशेष जोर दिया और कहा कि शिवसेना अपनी पुरानी सहयोगी भाजपा के साथ मिलकर बाला साहेब ठाकरे की विरासत को आगे बढ़ाएगी। दिल्ली, पंजाब, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु सहित 19 राज्यों में जल्द ही पार्टी को आकार देने का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि इस योजना पर तेजी से काम हो रहा है। कई राज्यों में संंगठन तैयार भी हो चुका है। उन्हाेंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र को एक अलग शासन मॉडल दिया है। बता दें कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट को चुनाव आयोग ने असली शिवसेना माना है।

Created On :   28 March 2023 9:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story