शासकीय कर्मचारियों की ओर से जारी आंदोलन को शिवसेना, कांग्रेस के विधायकों ने की मुलाकात

Shiv Sena, Congress MLAs met the ongoing agitation by government employees
शासकीय कर्मचारियों की ओर से जारी आंदोलन को शिवसेना, कांग्रेस के विधायकों ने की मुलाकात
हड़ताल शासकीय कर्मचारियों की ओर से जारी आंदोलन को शिवसेना, कांग्रेस के विधायकों ने की मुलाकात

डिजिटल डेस्क, अकोला. जिले में पुरानी पेंशन योजना समेत 18 मांगों को लेकर शासकीय कर्मचारियों की ओर से 14 मार्च से आरंभ हुए बेमियादी कामबंद आंदोलन पर भी राजनीति होती नजर आ रही है। एक तरफ सत्तादल पर प्रलंबित मांगें पूरी करने के लिए दबाव डालने का प्रयास हो रहा हैं वहीं दूसरी ओर विपक्ष के विधायक आंदोलनकर्ता कर्मचारियों से मुलाकात करने पंडाल में पहुंचकर आंदोलन का समर्थन करते नजर आ रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार अकोला जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में हो रहे आंदोलन को शिवसेना के विधायक नितिन देशमुख, कांग्रेस के विधानपरिषद सदस्य धीरज लिंगाडे,  व श्री सरनाईक ने भेंट देते हुए उनका आंदोलन को समर्थन रहने की बात कही गई है।

शासकीय, नीम शासकीय शिक्षक, गैर शिक्षक, नगर निगम, नगर निगम, नगर परिषद, नगर पंचायत कर्मचारी समन्वय समिति ने मंगलवार (14) से पुरानी पेंशन योजना एवं शासकीय कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। हड़ताल के छटवें दिन भी हड़ताल जारी रही। हड़ताल में धीरे धीरे सभी शासकीय, नीमशासकीय कार्यालयों के कर्मचारी जुडते नजर आ रहे हैं। जिस कारण आगामी समय में आंदोलन और भी तीव्र हो सकता है। सरकारी कर्मचारियों की अंतरंग मांगें लंबे समय से लंबित हैं। इस संबंध में मध्यवर्ती संगठनों एवं अन्य संगठनों के माध्यम से विचार-विमर्श कर सरकार को निवेदन प्रस्तुत कर लंबित मांगों के संबंध में सकारात्मक निर्णय लेने का निरन्तर प्रयास किया गया। लेकिन इन जायज मांगों को नहीं माने जाने पर कर्मचारी सोमवार (14 तारीख) से हड़ताल पर चले गए। हड़ताल में राजेन्द्र नेरकर, सुनील जनोरकर, अशोक पाटिल, सागर वडाल सहित हजारों शासकीय, नीम शासकीय कर्मचारी उपस्थित थे।

आज थाली बजाओ आंदोलन

शासकीय, नीम शासकीय शिक्षक, गैर शिक्षक, नगर निगम, नगर निगम, नगर परिषद, नगर पंचायत कर्मचारी समन्वय समिति की ओर से सोमवार को दोपहर 12 से 12.30 के दरमियान सरकारी कार्यालय परिसर, शाला आदि परिसरों में थाली बजाओं आंदोलन कर सरकार की नकारात्मक भूमिका का निषेध करने की जानकारी राजेंद्र नेरकर की ओर से दी गई है। 

 

Created On :   20 March 2023 6:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story