औरंगजेब को जी कहने पर शिवसेना ने भाजपा को घेरा, बावनकुले का राऊत को जवाब 

Shiv Sena encircles BJP for saying JI to Aurangzeb, Bawankules reply to Raut
औरंगजेब को जी कहने पर शिवसेना ने भाजपा को घेरा, बावनकुले का राऊत को जवाब 
जुबानी वार औरंगजेब को जी कहने पर शिवसेना ने भाजपा को घेरा, बावनकुले का राऊत को जवाब 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के मुगल सम्राट औरंगजेब का उल्लेख औरंगजेबजी के रूप में करने को लेकर विपक्ष ने उन पर निशाना साधा है। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के सांसद संजय राऊत ने कहा कि बावनकुले के पेट की बात जुंबा पर आ गई है। वे आगे चलकर  कसाबजी, अफजल गुरुजी, अफजलखान जीभी कह सकते हैं। इसी सब से भाजपा की रोजी रोटी चलती है। इसके जवाब में बावनकुले ने राऊत पर पलटवार करते हुए वसई में कहा राऊत अंधे और बहरे हो गए हैं। मैं बुधवार को पालघर में राकांपा के विधायक तथा पूर्व मंत्री जितेंद्र आव्हाड के औरंगजेब के बारे में दिए गए बयान के संदर्भ में बोल रहा था। मैंने एक प्रश्न का जवाब हिंदी में दिया था। मैं कहनाचाह रहा था कि"औरंगजेबआव्हाड के लिएऔरंगजेबजी होगा। मैं देशद्रोही और कुकर्मी औरंगजेब का कभी समर्थन नहीं कर सकता हूं।'बावनकुले ने कहा कि राऊत को मुझे समझाने की जरूरत नहीं है। राऊत हिंदुत्व की विचारधारा को छोड़कर कांग्रेस और राकांपा की गोद में बैठ गए हैं। शिवसेना के सामने ऐसी परिस्थिति पैदा हो गई है कि राऊत को अगले कुछ दिनों में एमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी से मिलना पड़ेगा। 

 

Created On :   5 Jan 2023 10:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story