सांसद गवली- विधायक राठोड समेत कई समर्थकों को शिवसेना से किया बाहर

Shiv Sena expelled many supporters including MP Gawli-MLA Rathod
सांसद गवली- विधायक राठोड समेत कई समर्थकों को शिवसेना से किया बाहर
शिंदे गुट में हुए शामिल सांसद गवली- विधायक राठोड समेत कई समर्थकों को शिवसेना से किया बाहर

डिजिटल डेस्क, यवतमाल। यवतमाल-वाशिम सासंद भावना गवली और दिग्रस विधायक संजय राठोड समेत उनके समर्थकों को शिवसेना ने बाहर का रास्ता दिखाया है। शिंदे गुट की कल शनिवार को यवतमाल के राठोड के कार्यालय में बैठक हुई थी।  उसकी खबर पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को मिलते ही उन्होंने यह कार्रवाई की है। इनके समर्थको को पद से हटाया गया है।  इसकी जानकारी शिवसेना के मुखपत्र सामना में छाप कर दी गई है। नए पदाधिकारियों की नियुक्ति भी  की  गई है। दोनों नेताओं के कार्यकर्ताओ को पद से हटाकर ने को नियुक्त किया गया है।

Created On :   17 July 2022 6:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story