महाविकास आघाड़ी - नागपुर से शिवसेना, औरंगाबाद से एनसीपी, कांग्रेस के हिस्से आई अमरावती और नाशिक की स्नातक सीटें

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधान परिषद की शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की पांच सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए महाविकास आघाड़ी के बीच सीट बंटवारे को लेकर समझौता हो गया है। विधान परिषद की नागपुर विभाग शिक्षक सीट पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), औरंगाबाद विभाग शिक्षक सीट सीट पर राकांपा और कोंकण सीट पर शेकाप लड़ेगी। जबकि अमरावती विभाग स्नातक सीट और नाशिक विभाग स्नातक सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार उतारेगी। बुधवार को यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान में महाविकास आघाड़ी के तीनों दलों के बीच हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। बीते कई दिनों से कांग्रेस नाशिक स्नातक और अमरावती स्नातक और नागपुर शिक्षक सीट पर लड़ने को लेकर अड़ी हुई थी। लेकिन आखिरकार कांग्रेस को नागपुर शिक्षक सीट शिवसेना के लिए छोड़ना पड़ा है।नागपुर शिक्षक सीट से दावा छोड़ने को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि हमारी लड़ाई एक तानाशाही व्यवस्था के विरोध में है। इसलिए महाविकास आघाड़ी ने एकजुट होकर लड़ने का फैसला किया है। पटोले ने कहा कि ऐसा नहीं है कि नागपुर शिक्षक सीट को लेकर कांग्रेस को एक कदम पीछे हटना पड़ा है। पटोले ने कहा कि कांग्रेस के उम्मीदवारों का नाम नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद औपचारिक रूप से घोषित किया जाएगा।
राकांपा प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील ने कहा कि नागपुर शिक्षक सीट पर शिवसेना के उम्मीदवार ने पर्चा दाखिल कर दिया है। इस सीट पर दूसरे सहयोगी दलों के उम्मीदवारों ने भी नामांकन भरा है। वे सभी उम्मीदवार पर्चा वापस ले लेंगे। शिवसेना के वरिष्ठ नेता सुभाष देसाई ने दावा किया कि महाविकास आघाड़ी पांचों सीटों पर जीतेगी। उल्लेखीय है कि विधान परिषद की पांचों सीटों पर 12 जनवरी को नामांकन भरने काआखिरी दिन है। जबकि 16 जनवरी तक उम्मीदवारनामांकन वापस ले सकेंगे। वहीं इन सीटों पर मतदान 30 जनवरी को होगा।
राकांपा का औरंगाबाद और शेकाप काकोंकण सीट पर पर्चा दाखिल
विधान परिषद की औरंगाबाद शिक्षक सीट के लिए राकांपा उम्मीदवार विक्रम काले ने बुधवार को नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार मौजूद थे। जबकि कोंकण शिक्षक सीट पर शेकाप (शेतकरी कामगार पक्ष) के उम्मीदवार बालाराम पाटील ने पर्चा भरा है। कोंकण भवन में पाटील के नामांकन भरते समय महाविकास आघाड़ी के नेता मौजूद थे।
नाशिक सीट पर भाजपा मेंसस्पेंस
भाजपा ने अमरावती स्नातक सीट पर रणजीत पाटील, औरंगाबाद शिक्षक सीट पर किरण पाटील, कोंकण शिक्षक सीट पर ज्ञानेश्वर म्हात्रे को उम्मीदवारी दी है जबकि नागपुर शिक्षक सीट पर राज्यशिक्षक परिषद के उम्मीदवार नागो गाणार को समर्थन दिया है। वहीं भाजपा ने नाशिक स्नातक सीट पर उम्मीदवार को लेकर सस्पेंस बनाए हुए हैं। इस बीच बुधवार को अमरावती स्नातक सीट परभाजपा उम्मीदवार रणजीत पाटील ने बुधवार को पर्चा दाखिल किया। जबकि कोंकण शिक्षक सीट से भाजपा प्रत्याशी म्हात्रे भी पर्चा दाखिल कर चुके हैं।
सीट दल
नागपुर शिक्षकसीट -नागो गाणार (भाजपा समर्थित)
गंगाधर नाकाडे(शिवसेना-उद्धव)
औरंगाबाद सीट - किरण पाटील (भाजपा)
विक्रम काले (राकांपा)
कोंकण सीट - ज्ञानेश्वर म्हात्रे (भाजपा)
बालाराम पाटील (शेकाप)
अमरावती सीट -रणजीत पाटील (भाजपा)
धीरज लिंगाडे (कांग्रेस)
नाशिक सीट - सुधीर तांबे (कांग्रेस)
- (भाजपा)
Created On :   11 Jan 2023 9:19 PM IST