शिवसेना सांसद लोखंडे ने लोकसभा में उठाई धनगर जाति को एसटी में शामिल करने की मांग

Shiv sena MP Lokhande demanded inclusion of Dhangar caste in schedule tribe
शिवसेना सांसद लोखंडे ने लोकसभा में उठाई धनगर जाति को एसटी में शामिल करने की मांग
शिवसेना सांसद लोखंडे ने लोकसभा में उठाई धनगर जाति को एसटी में शामिल करने की मांग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शिर्डी से शिवसेना सांसद सदाशिव लोखंडे ने सोमवार को लोकसभा में धनगर समुदाय को अनुसूचित जनजाति में शामिल किए जाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने सदन में सरकार से मांग की कि धनगर समुदाय को एसटी में शामिल किया जाए।

दरअसल, सांसद लोखंडे ने जानना चाहा कि किन राज्यों में धनगर जाति को अनुसूचित जनजाति के तहत आरक्षण दिया जा रहा है और महाराष्ट्र में इसकी क्या स्थिति है? क्या महाराष्ट्र सरकार द्वारा धनगर जाति को एसटी के तहत आरक्षण देने संबंधी केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है?

इसके जवाब में केन्द्रीय आदिवासी मामलों के राज्यमंत्री सुदर्शन भगत ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार से इस संबंध में कोई प्रस्ताव केन्द्र को नहीं मिला है। राज्यमंत्री ने बताया कि अन्य राज्यों झारखंड, बिहार ओडिया में अनुसूचित जनजाति की सूचि में धनगर जाति का नाम शामिल है।  

Created On :   17 Dec 2018 3:11 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story