शिवसेना सांसद संजय राऊत बने पार्टी के मुख्य प्रवक्ता 

Shiv Sena MP Sanjay Raut becomes the partys chief spokesperson
शिवसेना सांसद संजय राऊत बने पार्टी के मुख्य प्रवक्ता 
शिवसेना सांसद संजय राऊत बने पार्टी के मुख्य प्रवक्ता 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना सांसद संजय राऊत पार्टी के मुख्य प्रवक्ता बनाए गए हैं। मंगलवार को शिवसेना की ओर से यह जानकारी दी गई। शिवसेना पक्ष प्रमुख तथा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राऊत के अलावा 10 प्रवक्ताओं की नियुक्ति की है। शिवसेना के तीन मंत्रियों, तीन सांसदों, तीन विधायकों और एक महापौर को प्रवक्ता बनाया है। शिवसेना सांसद अरविंद सावंत, सांसद प्रियंका चतुर्वेदी और सांसद धैर्यशील माने पार्टी के प्रवक्ता बनाए गए हैं।

शिवसेना नेता तथा प्रदेश के परिवहन मंत्री अनिल परब, प्रदेश के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत, प्रदेश के जलापूर्ति व स्वच्छता मंत्री गुलाबराव पाटील, शिवसेना की विधायक नीलम गोर्हे, शिवसेना के विधायक सुनील प्रभु और शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाईक के अलावा मुंबई मनपा की महापौर किशोरी पेडणेकर को भी प्रवक्ता बनाया गया है। 

 

Created On :   8 Sept 2020 5:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story