शिवसेना ने लोकसभा ने उठाया जय श्रीराम धान की खरीदी का मसला, जनसंख्या पर सांसदों ने कहा- कानून बनाए सरकार

Shiv sena raised issue of purchase Jai Shriram Paddy in lok sabha
शिवसेना ने लोकसभा ने उठाया जय श्रीराम धान की खरीदी का मसला, जनसंख्या पर सांसदों ने कहा- कानून बनाए सरकार
शिवसेना ने लोकसभा ने उठाया जय श्रीराम धान की खरीदी का मसला, जनसंख्या पर सांसदों ने कहा- कानून बनाए सरकार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शिवसेना सांसद कृपाल तुमाने ने किसान सुपरफाईन जय श्रीराम धान की खरीदी में आ रही दिक्कत का मसला लोकसभा में जोरदार ढंग से उठाया। उन्होंने मांग की है कि उत्पादन लागत को देखते हुए सरकार इसका कम-से-कम ढाई हजार रुपए प्रति क्विंटल का भाव तय करे। तुमाने ने यह मसला शुक्रवार को शून्यकाल के दौरान उठाया। उन्होंने कहा कि रामटेक और मौदा तहसील में बड़ी मात्रा में जय श्रीराम धान का उत्पादन होता है। इस ब्रांड का चावल स्वादिष्ट होता है, लिहाजा कई इलाकों में इसकी काफी मांग है, लेकिन हालत यह है कि सरकार द्वारा घोषित 1750 रुपए के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर भी इसकी खरीदी नहीं हो पा रही है। इससे किसानों की मुश्किल बढ़ गई है, क्योंकि फसल की लागत भी नहीं निकल रही है। शिवसेना सांसद ने मांग की कि सरकार इस चावल को निर्यात करे और कम-से-कम 2500 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से इसे खरीदने की व्यवस्था करे। 

Created On :   28 Dec 2018 2:46 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story