NCP ने किसान कर्जमाफी को बताया फेल, शिवसेना का आरोप नोटबंदी ने लोगों को बनाया भिखारी 

Shiv Sena said that the citizen is god but government made him beggar
NCP ने किसान कर्जमाफी को बताया फेल, शिवसेना का आरोप नोटबंदी ने लोगों को बनाया भिखारी 
NCP ने किसान कर्जमाफी को बताया फेल, शिवसेना का आरोप नोटबंदी ने लोगों को बनाया भिखारी 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एनसीपी ने ऑनलाइन कर्ज माफी में घोटाले का आरोप लगाया है। पार्टी ने सीएम देवेंद्र फडणवीस के एक विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) को हटाने की मांग की है। पार्टी प्रवक्ता नवाब मलिक ने मंगलवार को कहा-राज्य सरकार के डिजिटल कामकाज को देखने वाले कौस्तुभ धवसे को अब तक क्यों नहीं हटाया गया है? जबकि आईटी विभाग के प्रधान सचिव विजय कुमार गौतम को जबरन अवकाश पर भेज दिया गया है। 

राज्य में किसानों की ऋण माफी पूरी तरह से विफल
केंद्र और राज्य पर निशाना साधते हुए मलिक ने कहा कि राज्य में किसानों की ऋण माफी पूरी तरह से विफल हो गई है। यहां तक कि, 77 लाख किसानों में से केवल 5 हजार किसानों को कर्जमाफी का लाभ मिल सका है। यह किसानों के साथ मजाक है। मलिक ने कहा-आईटी विभाग के प्रधान सचिव विजय कुमार गौतम को जबरन छुट्टी पर भेजा गया लेकिन धवसे के खिलाफ अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है?  

नोटबंदी को लेकर शिवसेना का निशाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सहयोगी दल शिवसेना ने मंगलवार को फिर निशाना साधा। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के जरिए कहा कि, नागरिक भगवान हैं लेकिन सरकार ने नोटबंदी के बाद उन्हें भिखारी बना दिया। शिवसेना ने कहा- औपनिवेशिक दौर में कई लोगों ने ब्रिटिश शासन को ईश्वर का शासन बताया था। शिवसेना ने कहा कि लेकिन ब्रिटिश सरकार ईश्वर का उपहार नहीं थी क्योंकि इसने केवल जनता को लूटा।

मुखपत्र सामना में सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
शिवसेना के मुखपत्र में कहा गया, वे फूट डालो और शासन करो के सिद्धांत से यहां 150 साल डटे रहे। जो लोग मानते हैं कि वर्तमान सरकार ईश्वर की सरकार है, उन्हें ईश्वर का अपमान करना बंद करना चाहिए। नागरिक ईश्वर हैं और वे नोटबंदी के फैसले के कारण भिखारी बन गए हैं। शिवसेना बीजेपी पर लगातार निशाना साध रही है। इस बार फिर पार्टी ने सियासी मुद्दों को लेकर अपनी सहियोगी पार्टी को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

 

 

Created On :   21 Nov 2017 11:11 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story