शिरसाट बोले - शिवसेना भवन पर दावा नहीं करेंगे, तुमाने ने कहा - शिवसेना की संपत्ति पर हमारा अधिकार

Shiv Sena will not claim the building – Shirsat
शिरसाट बोले - शिवसेना भवन पर दावा नहीं करेंगे, तुमाने ने कहा - शिवसेना की संपत्ति पर हमारा अधिकार
निशाना शिरसाट बोले - शिवसेना भवन पर दावा नहीं करेंगे, तुमाने ने कहा - शिवसेना की संपत्ति पर हमारा अधिकार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। निर्वाचन आयोग के फैसले के बाद अब शिवसेना के दोनों गुटों में पार्टी की संपत्ति को लेकर जुबानी जंग शुरू हो गई है। शिंदे गुट में शिवसेना की संपत्ति पर दावा करने को लेकर दो राय नजर आ रही है। जबकि उद्धव ठाकरे गुट का कहना है कि शिंदे गुट को शिवसेना की संपत्ति पर दावा करने का अधिकार नहीं है। शनिवार को शिंदे गुट के विधायक संजय शिरसाट ने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे दादर स्थित शिवसेना भवन पर दावा नहीं करेंगे। शिरसाट ने कहा कि शिवसेना भवन हमारे लिए इमारत और संपत्ति नहीं है बल्कि मंदिर है। शिवसेना भवन से हमारी भी भावनाएं जुड़ी हैं। इसलिए हम लोग शिवसेना भवन पर कभी भी दावा नहीं करेंगे। जब भी शिवसेना भवन के सामने से गुजरेंगे तब हम लोग शिवसेना भवन के सामने नतमस्तक होंगे। 

शिवसेना की संपत्ति पर हमारा अधिकार- तुमाने 

जबकि शिंदे गुट के सांसद कृपाल तुमाने ने कहा कि शिवसेना की संपत्ति पर हमारा अधिकार है। शिवसेना की संपत्ति और उससे जुड़े मामले को लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में बैठक करके उचित फैसला लिया जाएगा। 

शिवसेना की संपत्ति पर शिंदे गुट का अधिकार नहीं- देसाई 

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के सांसद अनिल देसाई ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने शिंदे गुट को केवल शिवसेना का नाम और चुनाव चिन्ह आवंटित किया है। हम लोग निर्वाचन आयोग के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने वाले हैं। इसलिए शिंदे गुट शिवसेना की संपत्ति पर दावा नहीं कर सकता है। 

 

Created On :   18 Feb 2023 8:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story