हर-हर महादेव से गूंज उठे शिवालय, श्रध्दालुओं का तांता- हर्षोल्हास के साथ महाशिवरात्रि

Shivalaya echoed with Har-Har Mahadev, devotees flocked - Mahashivratri with joy
हर-हर महादेव से गूंज उठे शिवालय, श्रध्दालुओं का तांता- हर्षोल्हास के साथ महाशिवरात्रि
उमड़ी भीड़ हर-हर महादेव से गूंज उठे शिवालय, श्रध्दालुओं का तांता- हर्षोल्हास के साथ महाशिवरात्रि

डिजिटल डेस्क, वाशिम. शनिवार 18 फरवरी को महाशिवरात्रि का पावन पर्व वाशिम में भी पारम्पारिक हर्षोल्हास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर शहर के सभी शिवालयों में भगवान भोलेनाथ का विशेष अभिषेक कर पूजा, अर्चना की गई । महाशिवरात्रि पर जिलेभर के सभी शिवालय हर-हर महादेव की गुंज से गुंजायमान हुए तो वहीं शिवमंदिरों मंे बड़ी सुबह से लेकर देर रात तक शिवभक्तों का तांता लगा रहा । अनेक स्थानों पर भक्तों को साबुदाना खिचड़ी और फलाहार का वितरण भी किया गया ।

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शनिवार को शहर के ऐतिहासिक व पौराणिक पालेश्वर, चंद्रेश्वर, करुणेश्वर, खोलेश्वर, कोंडालेश्वर, लाखालेश्वर, मध्यमेश्वर, मुर्डेश्वर, नागेश्वर, पदमेश्वर, अर्धेश्वर, खंडेश्वर, मलिकार्जुन, नंदिकेश्वर, अमृतेश्वर, गुप्तेश्वर, कालेश्वर, निलकंठेश्वर, चिंतामणेश्वर आदि प्रमुख शिवमंदिरों के साथही जिले में स्थित तपोवन व अन्य शिवमंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा । इन सभी मंदिरों में भगवान भोलेनाथ का विशेष अभिषेक व श्रृंगार कर पूजा, अर्चना की गई । इसके अलावा सभी शिवमंदिरों में विशेष साजसज्जा व आकर्षक रौशनाई भी की गई ।

महाशिवरात्रि के चलते मंदिरों में शिवभक्तों की भारी भीड़ देखते ही बनती थी । इस अवसर पर अनेक मंदिरों में महाशिवरात्रि उत्सव का आयोजन भी किया गया जिसके तहत भजन-कीर्तन के अलावा विविध धार्मिक कार्यक्रम भी सम्पन्न हुए । महाशिवरात्रि पर्व पर शिवमंदिरों में भक्तों की भीड़ को देखते हुए पुलिस का भी विशेष प्रबंध रहा । महाशिवरात्रि पर छोटे बच्चों से लेकर युवक-युवतियों तथा बडे-बुजुर्गो ने भी उपवास रखकर अपने आराध्य शिव की आराधना की । इस अवसर पर फल और फलाहार की दुकानों पर भी भीड़ दिखाई दी ।

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर ऐतिहासिक व पौराणिक महत्व प्राप्त स्थानीय पालेश्वर महादेव मंदिर में भव्य महाशिवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें विविध धार्मिक कार्यक्रमों के साथही भजन कीर्तन भी सम्पन्न हुए । इसी प्रकार शिवमंदिरों के साथही अनेक स्थानों पर शिवभक्तों को साबुदाना खिचड़ी और फलाहार का वितरण भी किया गया । महाशिवरात्रि पर पालेश्वर मंदिर में भगवान भोलेनाथ का विशेष अभिषेक व श्रृंगार किया गया । शनिवार को यहां बड़ी सुबह से लेकर देर रात तक भोलेनाथ के दर्शन हेतु भक्तों का तांता लगा रहा ।

 

Created On :   19 Feb 2023 5:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story