- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Yavatmal
- /
- युवाओं को नहीं मिल रहा मुद्रा लोन
युवाओं को नहीं मिल रहा मुद्रा लोन
डिजिटल डेस्क, रालेगांव। सरकारी और नेशनलाइज बैंकों व्दारा बेरोजगार युवाओं को मुद्रा लोन योजना से कर्ज वितरण किया जाता है। जिसके लिए आॅनलाइन आवेदन मंगवाए जाते हैं। लेकिन सैकड़ो युवक - युवतियों ने आवेदन करने के बाद भी उनके अावेदन मंजूर नहीं किए जाते और उन्हें कर्ज से वंचित रखा जा रहा है। इसे देखते हुए मुद्रा लोन का आवेदन आॅनलाइन और ऑफलाइन स्वीकारा जाए। आॅनलाइन आवेदन में आ रही तकनीकी दिक्कतों को दूर किया जाए आदि मांगो को लेकर स्थानीय शिवसेना कार्यकर्ताओं ने आज सोमवार को स्टेट बैंक के शाखा व्यवस्थापक को सौंपा। ज्ञापन सौंपते समय राकेश राऊलकर, शंकर गायधने, संतोष कोकुलवार, महेंद्र तुमाने, योगेश मेलोन्डे, मनोज वाकुलकर, इमरान पठान, दीपक येवले, योगेश ठाकरे, रोशन इरपाते, जगदीश सरदार, मनोज राऊत, चांद खा कुरैशी, राजू कोदाने, लता भोयर आदि उपस्थित थे।
Created On :   12 Oct 2021 6:13 PM IST