मरम्मत के लिए दिए गए मोबाइल से दुकानदार ने निकाले सवा दो लाख रुपए

Shopkeeper took out two and a half lakh rupees from the mobile
मरम्मत के लिए दिए गए मोबाइल से दुकानदार ने निकाले सवा दो लाख रुपए
दो चढ़े हत्थे मरम्मत के लिए दिए गए मोबाइल से दुकानदार ने निकाले सवा दो लाख रुपए

डिजिटल डेस्क, मुंबई। खराब हुआ मोबाइल मरम्मत के लिए सिमकार्ड के साथ देना एक व्यक्ति को मंहगा पड़ गया। दुकानदार ने व्यक्ति के खाते से सवा दो लाख रुपए अपने खाते में भेज दिए। शिकायत के तीन महीने बाद पुलिस ने मामले में फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम सौरभ घोडके और शुभम पवार है। 

मामले में शिकायतकर्ता पंकज कदम मुंबई के साकीनाका इलाके में रहते हैं। कदम के मोबाइल का स्पीकर खराब हो गया था। उन्होंने पिछले साल 7 अक्टूबर को मोबाइल एबीएस मोबाइल हब नाम की दुकान में मरम्मत के लिए दिया था। इस दौरान कदम ने मोबाइल से अपना सिमकार्ड नहीं निकाला। दुकानदार सौरभ ने उन्हें अगले दिन अपना मोबाइल ले जाने को कहा था लेकिन जब कदम दुकान पर पहुंचे तो दुकान बंद मिली। कुछ दिनों बाद दुकान खुली तो वहां शुभम नाम का दूसरा व्यक्ति बैठा हुआ था।

कदम ने मोबाइल मरम्मत के लिए लेने वाले सौरभ के बारे में पूछताछ की तो शुभम ने बताया कि वह बाहर गया है और कुछ दिनों बाद आएगा। सौरभ वापस आया तब भी वह मोबाइल वापस देने में आनाकानी करने लगा। इसके बाद कदम को संदेह हो गया। उसने अपने दोस्त के मोबाइल के जरिए अपने बैंक खाते की जांच की तो पता चला कि उससे सवा दो लाख रुपए किसी और के खाते में स्थानांतरित कर दिए गए हैं। ठगी का एहसास होने के बाद कदम ने साकीनाका पुलिस स्टेशन में मामले की शिकायत की। पुलिस ने आईपीसी और आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत ठगी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की तो सौरभ को इसकी भनक लग गई और वह फरार हो गया।

आखिरकार पुलिस ने करीब तीन महीने बाद उसे दबोचा तो पूछताछ में उसने शुभम का मदद से अपराध करने की बात स्वीकारी इसके बाद पुलिस ने शुभम को भी गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेशी के बाद दोनों आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। 

Created On :   9 Jan 2023 8:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story