सीमेंट की सड़के बनने से बंद हो जाएगी इनकी दुकानदारी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) विधायक आदित्य ठाकरे पर जोरदार पलटवार किया है। आदित्य ने मुंबई मनपा के 6 हजार करोड़ रुपए खर्च करके 400 किमी के सीमेंट-कंक्रीट की सड़क निर्माण के ठेके में कथित रूप से घोटाले का आरोप लगाया था। इसके जवाब में बुधवार कोउपमुख्यमंत्री ने आदित्य का नाम लिए बिना कहा कि जिनका पूरा जीवन घोटाला करने में बीता है उन्हें पहली बार दुख हो रहा है कि यदि सीमेंट-कंक्रीट की सड़कें बन जाएंगी तो अगले 40 सालों तक सड़कें बनाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। उन्हें समझ में आ रहा है कि सीमेंट-कंक्रीट की सड़क बन जाने से उनकी दुकानदारी बंद हो जाएगी।
फडणवीस का इशारा ठाकरे परिवार की ओर था। उपमुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरुवार के दौरे को लेकर बांद्रा-कुर्ला कॉम्पलेक्स (बीकेसी) के एमएमआरडीए मैदान में तैयारी का जायजा लिया। बीकेसी मेंपत्रकारों से बातचीत में फडणवीस ने कहा कि साल 2018 की जांच रिपोर्ट में पता चला था कि मुंबई मनपा की 200 सड़कों में नीचे की परत ही नहीं थी। जिन लोगों ने इस तरह का काम 25 सालों तक किया है उन्हें अब ध्यान में आ रहा है कि सीमेंट-कंक्रीट की सड़कें बन जाने से उनकी दुकानदारी और गोरखधंधा बंद हो जाएगा। इसलिए वे चिल्ला रहे हैं पर मुंबई की जनता उन्हें जवाब देगी।मुंबई मनपा ने पारदर्शी तरीके से ठेका प्रक्रिया पूरी की है।
फडणवीस ने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री रहते हुए मुंबई मनपा के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) परियोजना के लिए केंद्र सरकार से मंजूरी हासिल की थी। मैंने बार-बार मुंबई मनपा के तत्कालीन सत्ताधारी शिवसेना से एसटीपी परियोजना का टेंडर निकालने की मांग की थी। लेकिनभ्रष्टाचार के लिए कमीशनखोरी तय नहीं हो रहा थी। इसलिए उस समय टेंडर नहीं निकाला गया था। राज्य में नई सरकार बनने के बाद मुंबई मनपा के प्रशासन ने परियोजना के लिए ठेका दे दिया है। यदि शिवसेना का बस चलता तो और 15 सालों तक इस परियोजना को शुरू नहीं होने देते।
पीएम ने ही किया था भूमिपूजन
एक सवाल के जवाब में फडणवीस ने कहा कि विपक्ष को प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन और भूमिपूजन की जाने वाली परियोजनाओं पर दावा करने का अधिकार नहीं है। प्रधानमंत्री ने ही मुंबई मेट्रो 2 ए और मेट्रो 7 का साल 2015 में भूमिपूजन किया था। अब वे दोनों मेट्रो लाइन का उद्धाटन कर रहे हैं।
Created On :   18 Jan 2023 9:15 PM IST