- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- फूलमाला से सजीं दुकानें , खरीदारी...
फूलमाला से सजीं दुकानें , खरीदारी के लिए बाजारों में उमड़ी भीड़
By - Bhaskar Hindi |3 Nov 2021 2:09 PM IST
दीपावली फूलमाला से सजीं दुकानें , खरीदारी के लिए बाजारों में उमड़ी भीड़
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। इनदिनों राज्य में कोरोना संक्रमण नियंत्रण में होकर कुछ दिनों पूर्व ही गोंदिया जिला कोरोना मुक्त हुआ है। जिसके चलते गोंदियावासी दीपावली त्योहार को धूमधाम से मनाने अधिक उत्साहित दिखाई दे रहे हंै। बाजारों की तमाम सड़कों पर नागरिकों की भीड़ नजर आ रही हंै। इसी तरह शहर के लोहालाइन परिसर में बड़े पैमाने पर आकाशदीप, रंगबिरंगी फूलमालाएं व सजावटी सामग्री की दुकानें सजी है। इलेक्ट्रानिक सामान, मोबाइल, कपड़ा, बर्तन और साज-सजावट का सामान खरीदने में ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं। जहंा ग्राहकों की भीड़ दिखाई दे रही है। ऐसे में शारीरिक दूरी के नियम का पालन करना तो दूर लोग बिना मास्क के बेखौफ घूम रहे थे। इससे कोरोना संक्रमण का खतरा फिर बढ़ सकता है। जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों से सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की कड़ी हिदायत दी है। इस संदर्भ में व्यवसायी पंकज मनुजा ने चर्चा दौरान बताया कि, उनकी मनुजा कटलरी दुकान साजों सामानों से बीते कुछ वर्षों से चर्चा में रही है। इस वर्ष भी ग्राहकों की पसंद के मुताबिक दुकान में आकर्षक सामानों को बेचने रखा है। जिसमें रंगबिरंगी डिजाइन वाले आकाशदीप 150 से 800 रुपये किमतों में उपलब्ध है। वहीं लाइटिंग सीरिज 30 से 800 रुपये, लक्ष्मी-गणेशजी के पगचिन्ह स्टीकर 5 से 15 रूपये, तोरण 50 से 150 रुपये, मोम से बने दीप प्रति पैकेट 40 से 200 रुपये, मोतियों से बनी फोटो माला 20 से 300 रुपये, व्दार पर लगानेवाली मोती झालर 100 से 500 रुपये, आकाशदीप 120 से 500 रुपये किमतों में उपलब्ध है। वहीं गेंदालडी 60 से लेकर 300 रुपए जोड़ी के हिसाब से बेची जा रही है। उसी तरह सैकड़ों आकर्षक वस्तुओं को भी दुकान में सजाकर रखा हंै। जिन्हें ग्राहक अपनी जरूरतों के हिसाब से खरीदी कर रहे है। गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष अधिक आकर्षक सामानों को सजाकर रखने की बात कहीं।
Created On :   3 Nov 2021 7:38 PM IST
Next Story