विठुमाउली के जयघोष में श्री की पालकी पहुंची पंढरपुर

डिजिटल डेस्क, शेगांव. पूरे देश में कई श्रद्धालुओं का श्रद्धास्थान शेगांव के राणा श्री संत गजानन महाराज की पालकी 700 वारकरियों के साथ शाही वैभव में आषाढ़ी एकादशी पर्व अवसर श्री क्षेत्र पंढरपुर में शुक्रवार, 8 जुलाई की शाम के समय विठुमाऊली का जयघोष करते पहुंची है। इस अवसर पर श्रीं के दर्शन लेने के साथ ही यह पालकी समारोह देखने के लिए पंढरपुर में हजारों भक्तों ने भीड़ की थी। श्री संस्थान की पंढरपुर शाखा में पालकी का शाही स्वागत किया गया। 6 जून को संतनगरी शेगांव यहां से श्रीं की पालकी पंढरपुर की ओर मार्गस्थ हुई थी। श्रीं की पालकी पंढरपुर पैदल वारी का यह 53 वां वर्ष हैं। यह पालकी अकोला, वाडेगांव, पातूर, डव्हा, रिसोड, परभणी, परली, वैजनाथ, उस्मानाबाद, तुलजापुर, सोलापुर इस मार्ग से कुल 750 किलोमीटर सफर कर आषाढ शु.9 शुक्रवार, 8 जुलाई को श्री क्षेत्र पंढरपुर में पहुंची। 12 जुलाई तक श्री क्षेत्र पंढरपुर में पालकी का विश्राम रहेगा। श्री संस्थान की पंढरपुर शाखा में आषाढी एकादशी उत्सव उपलक्ष्य में विविध धार्मिक कार्यक्रम परम्परा के अनुसार संपन्न हो रहे हैं। आषाढी एकादशी समारोह एवं काले का कार्यक्रम निपटने के पश्चात आषाढ शु. 15 बुधवार, 13 जुलाई को सुबह श्रीं की पालकी शेगांव की ओर वापसी के लिए प्रस्थान करेगी। पालकी खामगांव मार्ग से संतनगरी शेगांव में 3 अगस्त को लौटेगी।
श्रीं के मंदिर में भी विविध धार्मिक कार्यक्रम
श्री गजानन महाराज संस्थान शेगांव में आषाढ़ी एकादशी पर्व विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ मनाया जाएगा। रविवार, १० जुलाई को यहां के मंदिर में आषाढ़ी एकादशी पर्व पर श्री की पालकी की परिक्रमा गुरुवार, दशमी नित्यनियम की परिक्रमा के समान रहेगी। शाम 5.30 बजे श्री पालकी भक्त निवास क्र. १, श्री बालाभाऊ महाराज मंदिर, श्री महाप्रसादालय क्र.१, श्री लायब्ररी समीप से, पश्चिम द्वार से श्री मंदिर में पालकी का आगमन होगा। इस दिन श्रीं के दर्शन लेने के लिए मंदिर में एक लाख से अधिक श्रद्धलुओं के साथ वारकरियों की भीड़ रहेगी।
Created On :   10 July 2022 4:24 PM IST