श्री प्राणनाथ मंदिर ट्रस्ट ने विद्यालय के बच्चों को वितरित किए स्कूल बैग

डिजिटल डेस्क,पन्ना। हमेशा सामाजिक कार्य में अग्रणी श्री 108 प्राणनाथ जी मंदिर ट्रस्ट पन्ना के चेयरमैन महेश भाई पटेल गुजरात के तत्वाधान में शासकीय माध्यमिक शाला सीनियर बेसिक क्रमांक 02 इंद्रपुरी कॉलोनी स्थित स्कूल के छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग वितरित किए गए। इसके अलावा जो बच्चे अनुपस्थित रहे उनके लिए भी बैग की व्यवस्था कर वहां उपस्थित स्टाफ को दिए गए जिससे जो छात्र-छात्राएं रह गए हैं उनको भी बैग उपलब्ध हो सके। बैग वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीआरसी सहदीप शर्मा उपस्थित रहे। उन्होंने ट्रस्ट के पदाधिकारियों व उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा की इस प्रकार के पुनीत कार्य हमेशा करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि मंदिर ट्रस्ट द्वारा हमेशा समाज सेवा, शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में निरंतर रूप से कार्य किया जाता है।
इनके द्वारा पूर्व में राष्ट्रीय स्तर के कार्य किए जिसमें यहां के लोगों को स्वास्थ्य की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर उपस्थित ट्रस्टी रंजीत शर्मा ने बताया कि ट्रस्ट के अध्यक्ष जोकि हिम्मतनगर गुजरात के रहने वाले हैं उनके मन में प्रेरणा आई कि शासकीय स्कूल में पढऩे वाले जो गरीब तबके के छात्र-छात्राएं हैं वह हाथ में अपनी पठन-पाठन सामग्री लेकर स्कूल आते हैं उन्हें स्कूल बैग उपलब्ध कराने चाहिए जिससे वह भी अपनी अध्ययन सामग्री व्यवस्थित तरीके से ला सके। इसी तारतम्य में स्कूल के बच्चों को बैग वितरण किया गया है। इसके अलावा अन्य शासकीय स्कूलों सहित छात्रावासों में भी बैग का वितरण किया जा रहा है। बैग वितरण के समय मुख्य रूप से श्री प्राणनाथ मंदिर ट्रस्ट के न्यासी राकेश कुमार शर्मा, दिनेश शर्मा, सामाजिक व धार्मिक क्षेत्र में सदैव कार्य करने वाले विजय शर्मा लल्लू, राजेश शर्मा शामिल रहे। बैग वितरण उपरांत स्कूल की प्रधान अध्यापिका संजू भारती पाण्डेय, मंजूषा शर्मा, हसीना बेगम, सुषमा गुप्ता, ज्योति अग्निहोत्री, मनोरमा श्रीवास्तव, राजा बाई गौड़, कल्पना मिश्रा द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
Created On :   30 July 2022 7:02 PM IST