भक्ति, ज्ञान और वैराग्य की त्रिवेणी है श्रीमद््भागवत कथा

Shrimad Bhagwat is the triveni of devotion, knowledge and dispassion.
भक्ति, ज्ञान और वैराग्य की त्रिवेणी है श्रीमद््भागवत कथा
बगलामुखी मंदिर में बढ़ी संख्या में पहुँचे भक्त भक्ति, ज्ञान और वैराग्य की त्रिवेणी है श्रीमद््भागवत कथा

 
डिजिटल डेस्क जबलपुर। श्रीमद््भागवत कथा भक्ति, ज्ञान और वैराग्य की त्रिवेणी है। इसके श्रवण से महा पापी भी मुक्ति को प्राप्त कर लेता है। उक्ताशय के उद््गार ब्रह्मचारी चैतन्यानंद महाराज ने बगलामुखी मंदिर में आयोजित श्रीमद््भागवत कथा के दौरान व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि श्रीमद््भागवत साक्षात भगवान श्री कृष्ण का वांग्मय स्वरूप व वेद-उपनिषदों का सार है। कथा के पूर्व मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई। व्यासपीठ का पूजन नर्मदा प्रसाद शर्मा, प्रभा यादव, वीके पटेल, मधु यादव, पद््मा मैनन, उषा कटारिया, नंद किशोर ठाकुर, मनोज सेन आदि ने किया।

 

Created On :   6 July 2022 11:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story