कलश यात्रा के साथ शुरू हुई श्रीमद् भागवत कथा, 5 जनवरी तक हनुमान मंदिर प्रांगण में आयोजन

Shrimad Bhagwat Katha started with Kalash Yatra
कलश यात्रा के साथ शुरू हुई श्रीमद् भागवत कथा, 5 जनवरी तक हनुमान मंदिर प्रांगण में आयोजन
भक्ति कलश यात्रा के साथ शुरू हुई श्रीमद् भागवत कथा, 5 जनवरी तक हनुमान मंदिर प्रांगण में आयोजन

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। हनुमान मंदिर समिति साकरीटोला की ओेर से 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक हनुमान मंदिर प्रांगण में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है। बुधवार को कथा के पहले दिन भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें भागवताचार्य अमित कृष्ण शास्त्री महाराज भी शामिल हुए थे। बुधवार को महाप्रसाद के साथ कथा का समापन होगा। नागरिकों से प्रतिदिन कथा का श्रवण करने का आह्वान किया गया है।

भागवत सप्ताह में श्रीकृष्ण के जीवन की कथा सुनाई

तहसील के ग्राम मोहगांव बु. में 24 दिसंबर से 30 दिसंबर तक भागवत सप्ताह का आयोजन निर्मल दास महाराज के मार्गदर्शन में नवयुवक संगठन मोहगांव बु. व समस्त ग्रामवासियों द्वारा किया गया है। इस भागवत सप्ताह में श्री विवेक व्यास महाराज पुणे द्वारा कथा का पठन किया गया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित भक्तों को श्रीकृष्ण के जीवन की कहानी विस्तार से सुनाई। कथावाचक विवेकजी व्यास महाराज का स्वागत सत्कार कर कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा प्रदेश सचिव सीताताई रहांगडाले के हाथों उपसरपंच कमलेश रहांगडाले, जगदीश यरोला, जिला संयोजक बजरंग दल गोंदिया सुभाष पटले, हुमराज बावनकर, जनिरम मेश्राम, बी.एस. उके की उपस्थिति में किया गया। 30 दिसंबर को भागवत सप्ताह के अंतिम दिन दहीकाला व महाप्रसाद का आयोजन किया गया था। भागवत सप्ताह कार्यक्रम में ग्रामीण प्रतिदिन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।   

Created On :   31 Dec 2021 6:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story