आचार्य दायमाजी के सानिध्य में वाशिम में 2 अगस्त से श्रीमद भागवत कथा सप्ताह

Shrimad Bhagwat Katha Week from August 2 in Washim under the guidance of Acharya Daymaji
आचार्य दायमाजी के सानिध्य में वाशिम में 2 अगस्त से श्रीमद भागवत कथा सप्ताह
सत्संग आचार्य दायमाजी के सानिध्य में वाशिम में 2 अगस्त से श्रीमद भागवत कथा सप्ताह

डिजिटल डेस्क, वाशिम। श्री गायत्री सत्संग मंडल वाशिम की ओर से सुप्रसिध्द भागवताचार्य आचार्य विजयप्रकाश दिनानाथजी दायमा के सानिध्य में आगामी 2 अगस्त से स्थानीय अग्रसेन भवन में श्रीमद भागवत कथा ज्ञानयज्ञ सप्ताह का आयोजन किया गया है । भागवत सप्ताह के लिए स्थानीय अग्रसेन भवन मंे भव्य गोकुलधाम का निर्माण किया जा रहा है  श्री गायत्री सत्संग मंडल वाशिम की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया गया कि आगामी 2 से 8 अगस्त की समयावधि मंे आयोजित श्रीमद भागवत कथा ज्ञानयज्ञ सप्ताह के तहत आचार्य दायमाजी प्रतिदिन दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक अग्रसेन भवन में स्थित भव्य गोकुलधाम में अपनी सुमधूर वाणी से भक्तों का भागवत कथा का रसपान करवाएंगे।

आचार्यश्री भागवत कथा के तहत मंगलवार 2 अगस्त को श्री नारद व्यास संवाद, गौकर्ण महात्म, श्री सुखदेवजी आगमन, बुधवार 3 अगस्त को मनु-कर्दम चरित्र, धुर्व व्याख्यान, कपिलोपदेश, शिवचरित्र, गुरुवार 4 अगस्त को भरत चरित्र, दधिची चरित्र, अजमिलोध्दार, नृसिंह अवतार, समुद्र मंथम, शुक्रवार 5 अगस्त को श्री वामन अवतार, श्री राम चरित्र, श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, शनिवार 6 अगस्त को श्रीकृष्ण बाललिला, श्री गोवर्धन पूजा, श्रीकृष्ण-रुिक्मनी विवाह, रविवार 7 अगस्त को द्वारका लिला, सुदामा पूजन, सोमवार 8 अगस्त को परिक्षीत मोक्ष, उध्दव गीता, दत्त चरित्र आदि पर सविस्तार प्रकाश डालेंगे, जबकि मंगलवार 9 अगस्त को गायत्री हवन, सुंदरकांड पाठ व गीता पाठ के साथ श्रीमद भागवत कथा ज्ञानयज्ञ सप्ताह का समापन होंगा । इसी दिन दोपहर 12.30 से 3 बजे तक महाप्रसाद का वितरण भी होंगा ।

विज्ञप्ति के अंत में यह भी बताया गया की इसवर्ष भागवत सप्ताह की मुख्य यजमान सौ. राधिका व डा. विठ्ठलदास तोष्णीवाल वाशिम, सौ. भाग्यश्री व एड. गौरव बियाणी वाशिम, सौ. कविता व बालाप्रसाद शर्मा वाशिम, सौ. राधिक व राहुल लाहोटी वाशिम आदि दम्पत्ति होंगे । श्री गायत्री सत्संग मंडल वाशिम के साथही अग्रवाल समाज वाशिम व अग्रसेन भवन वाशिम ने वाशिम समेत आसपास के जिले की धर्मप्रेमी जनता से श्रीमद भागवत कथा ज्ञानयज्ञ सप्ताह में अधिकाधिक तादाद में शामिल होने का आव्हान किया है।

Created On :   31 July 2022 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story