जैन समाज का तहसील कार्यालय तक मूक मोर्चा, पवित्र तीर्थस्थल घोषित करने की मांग

Silent march till Tehsil office of Jain society in Karanja
जैन समाज का तहसील कार्यालय तक मूक मोर्चा, पवित्र तीर्थस्थल घोषित करने की मांग
कारंजा जैन समाज का तहसील कार्यालय तक मूक मोर्चा, पवित्र तीर्थस्थल घोषित करने की मांग

डिजिटल डेस्क, कारंजा (लाड़) विश्व के सकल जैन समाज के आस्था का केंद्र झारखण्ड राज्य के पवित्र श्री सुमेद शिखरजी तीर्थक्षेत्र को स्थाई स्वरुप में पवित्र तीर्थक्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर कारंजा में बुधवार 11 जनवरी को सुबह 10 बजे सकल जैन समाज के तत्वावधान में भव्य मुक मोर्चा निकाला गया ।विश्व के सकल जैन समाज की आस्था के केंद्र तथा जैन संस्कृति के संगम और श्रद्धास्थान झारखंड राज्य स्थित पवित्र श्री सम्मेद शिखरजी तीर्थक्षेत्र को केंद्र और झारखंड सरकार ने हालही में पर्यटन स्थल घोषित किया था । लेकिन देशभर के जैन समाज की तीव्र अहिंसक और लोकतांत्रिक मार्ग से किए गए आंदोलन के कारण साधुसंतों के योग्य मार्गदर्शन में सरकार को यह निर्णय पीछे लेना पड़ा । ऐसा होते हुए भी यह आंशिक निर्णय होने तथा पर्यटन स्थल के निर्णय को वापस लिए जाने का जैन समाज द्वारा स्वागत किया गया । साथही सम्मेद शिखरजी को जैन पवित्र क्षेत्र घोषित किए जाने की मांग भी जैन समाज की ओरसे की गई । इसी मांग को लेकर कारंजा लाड़ में सकल जैन समाज की ओर से बुधवार 11 जनवरी को सुबह 11 बजे भव्य मुक मोर्चे का आयोजन किया गया । इस मोर्चे को विभिन्न सामजिक, राजनीतिक संगठनों ने भी समर्थन दिया । इनमें आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, विश्व हिंदू महासंघ, एमआइएम आदि का समावेश था । मोर्चे में 108 फीट का झेंडा और समाजजनों की उपस्थिति आकर्षण का केंद्र रही । मोर्चे के तहसील कार्यालय पर पहुंचने के बाद उपविभागीय अधिकारी के मार्फत केंद्र सरकार और राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया । इस अवसर पर सकल जैन समाज के नागरिक बड़ी तादाद में उपस्थित थे ।
 

Created On :   12 Jan 2023 7:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story