राष्ट्रीय टेनिस वॉलीबाल स्पर्धा में अव्हानी जाधव को सिल्वर मेडल

डिजिटल डेस्क, अकोला. ओडीशा में आयोजित राष्ट्रीय टेनिस वॉलीबाल स्पर्धा में स्थानीय शाला की खिलाडी अव्हनी जाधव ने अपने खेल का उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए अपने प्रतिदंदी खिलाड़ी को मात देते हुए सिल्वर मेडल पर कब्जा कर लिया। 24 वीं मिनी राष्ट्रीय टेनिस वॉलीबाल स्पर्धा का जगतसिंग पुरा ओरिसा में 23 से 25 दिसंबर के बीच किया गया। इस स्पर्धा में महाराष्ट्र टीम को मिनी मिक्स टीम ने दिवतीय क्रमांक प्राप्त किया है।
इस स्पर्धा मे अव्हनी जाधव के उत्कृष्ठ प्रदर्शन के चलते उनसे सिल्वर मेडल पर कब्जा कर लिया। इसके अलावा स्नेहा जाधव द्वारा खिलाडियों को किए गए उत्कृष्ठ मार्गदर्शन के चलते महाराष्ट्र यूथ टीम ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। खेल में अव्हनी जाधव को सिल्वर मेडल मिने पर जिला टेनिस वॉलीबाल के सचिव व माता पिता को दिया है।
खिलाड़ी की सफलता पर टेनिस वॉलीबाल के जनक व्यंकटेशन वांगवड, महाराष्ट्र टेनिस वॉलीबाल एसोसिएशन के सचिव गणेश मालवे, नावडे तथा शाला के संचालक डा गजानन नारे, मुख्यध्यापिका आरती वाघमारे, डा प्रकाश जाधव, माला जाधव, शिवछत्रपति पुरस्कार प्राप्त उपाध्यक्ष मधुसूदन मारवाड, सहसचिव निशांत वानखडे, मनोज अग्रवाल, चेतन ढवले, जिला क्रीड़ा अधिकारी सतीश भट्ट ने बधाई दी।
Created On :   9 Jan 2023 7:04 PM IST