नागपुर आने का वादा कर तीन बार नहीं पहुंचे हैं सिंगर अरिजीत

Singer Arijit singh canceled three live concert in Nagpur in past
नागपुर आने का वादा कर तीन बार नहीं पहुंचे हैं सिंगर अरिजीत
नागपुर आने का वादा कर तीन बार नहीं पहुंचे हैं सिंगर अरिजीत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह की नागपुर के प्रति बेरुखी उनके फैंस को अभी तक निराश करती रही है। तीन मौके ऐसे आए, जब अरिजीत ने नागपुर आने की हामी भरी, लेकिन आखिरी में उन्होंने अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया। आगामी 3 जून को एक निजी कार्यक्रम में ‘लाइव इन कंसर्ट’ के लिए वे आने वाले हैं, लेकिन उनके फैंस को लगता नहीं कि वे इस बार भी आएंगे।

अरिजीत के नागपुर में रहने वाले फैंस का दिल अभी भी टूटा हुआ है। अरिजीत सिंह 3 जून को ‘जीत-अरिजीत अरिजीत सिंह लाइव इन कंसर्ट’  में आएंगे भी, इस बात को लेकर संदेह गहराता जा रहा है। बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह, लाखों संगीतप्रेमियों की धड़कन हैं। लेकिन नागपुर के साथ उनके ‘धोखा का इतिहास’ बता रहा है कि फिर न ‘छल’ हो जाए।

इससे पहले 1 अप्रैल 2017 को अरिजीत ने अपना म्यूजिक कंसर्ट रद्द किया था। इस आयोजन के कैंसिल होने के पीछे कई कारण बताए गए थे। जानकारी के अनुसार, अरिजीत एक कंसर्ट के तकरीबन 1 करोड़ 35 लाख रुपए लेते हैं। आधा पैमेंट एडवांस करना होता है, जबकि बाकी पेंमेंट कंसर्ट से तीन-चार दिन पहले करना होता है। उस समय कंसर्ट के ऑर्गेनाइजर्स समय रहते अरिजीत को पेमेंट नहीं कर पाए और शो कैंसिल हो गया।

यह भी बताया गया था कि शो के ऑर्गेनाइजर्स क्लीयरेंस लेने में भी नाकाम रहे थे। मनोरंजन कर विभाग के साथ ऑर्गेनाइजर्स सामंजस्य नहीं बैठा पाए। अधिकारी शो के पूरे टिकट की योजना पर अग्रिम ‘कर’ का भुगतान करना चाहते थे, जबकि आयोजक केवल ऑनलाइन बुक किए गए टिकट पर कर का भुगतान करना चाहते थे। शो में तकनीकी दिक्कतें आने के कारण भी इस शो को कैंसिल किया गया। इस शो के लिए लाइट और साउंड तकनीशियनों को विशेष रूप से मुंबई से बुलाया गया था, लेकिन मुंबई के तकनीकी विशेषज्ञों का भुगतान भी वक्त पर नहीं किया जा सका।

Created On :   27 May 2018 7:29 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story