अनुकंपा नियुक्ति के लिए बहन भी है पात्र
डिजिटल डेस्क, नागपुर. बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर खंडपीठ ने माना है कि एक दिवंगत कर्मचारी की बहन भी अनुकंपा नियुक्ति के लिए पात्र है। हाई कोर्ट ने इस निरीक्षण के साथ वेस्टर्न कोल फील्ड लिमि. (वेकोलि) के उस आदेश को खारिज किया है, जिसमें एक दिवंगत कर्मचारी की बहन को अनुकंपा नियुक्ति के लिए अपात्र करार दिया गया था। हाई कोर्ट ने वेकोलि को बहन को नौकरी देने पर 6 सप्ताह में फैसला लेने का आदेश दिया। याचिकाकर्ता शिमला राजभर व अन्य की याचिका पर हाई कोर्ट ने यह फैसला दिया था। दरअसल याचिकाकर्ता के पिता वेकोलि में कार्यरत थे। वर्ष 2009 में उनकी मृत्यु के बाद उनके भाई को नौकरी मिली, लेकिन दुर्भाग्य से भाई की भी मृत्यु हो गई। ऐसे में याचिकाकर्ता ने अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए वेकोलि में अनुकंपा नियुक्ति की अर्जी लगाई, तो बहन इसके लिए पात्र नहीं है, कहकर दावा खारिज कर दिया गया था।
Created On :   23 Jan 2023 7:03 PM IST