2 लाख के लालच में बहन के बेटे ने की थी बुजुर्ग महिला की हत्या

Sisters son killed an elderly woman in the greed of 2 lakhs
2 लाख के लालच में बहन के बेटे ने की थी बुजुर्ग महिला की हत्या
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल 2 लाख के लालच में बहन के बेटे ने की थी बुजुर्ग महिला की हत्या


डिजिटल डेस्क सतना। रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र के गुडुहुरू में बुजुर्ग महिला की हत्या उसी की बहन के बेटे ने 2 लाख के लालच में कर दी थी। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। गौरतलब है कि 23 जून की सुबह रामकली पति स्वर्गीय गंगाराम कुशवाहा 75 वर्ष, अपने कमरे की चारपाई पर मृत हालत में  मिली  थी, जिसके शव का पोस्टमार्टम  कराने पर गला दबाने से मौत की बात सामने आई थी। तब अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर पुलिस ने सभी परिजनों, रिश्तेदारों और ग्रामीणों से गहन पूछताछ की तो शक की सुई मृतिका की छोटी बहन बुटनिया कुशवाहा के बेटे गुरचरण कुशवाहा पुत्र श्यामसुंदर 38 वर्ष, की तरफ घूम गई। लिहाजा युवक को हिरासत में लेकर मनोवैज्ञानिक तरीकों से सवाल-जवाब किए गए, लेकिन काफी समय तक वह बरगलाता रहा, पर जब सख्ती दिखाई गई तो आरोपी ने हत्या का जुर्म स्वीकार कर लिया।
मकान की छपाई के लिए रुपए नहीं देने पर दबाया गला -
पुलिस ने खुलासा किया कि 30 साल पहले पति की मौत के बाद जब रामकली ससुराल से मायके आकर रहने लगी, तब उसकी देखभाल भाई का बेटा कर रहा था, मगर बाद में छोटी बहन बुटनिया के लड़के गुरचरण ने यह जिम्मेदारी उठा ली। कुछ साल पहले महिला ने अपने हिस्से की जमीन बेचकर 2 लाख रुपए बैंक में जमा कराए, तो 1 लाख गुरचरण को मकान बनाने के लिए दे दिए थे। उसने अपनी बाकी सम्पत्ति का उत्तराधिकारी भी उसे ही बना रखा था। इसके बावजूद आरोपी बार-बार मौसी से रुपयों की मांग करता रहता था। 22 जून की रात को भी आरोपी गुरचरण मकान की छपाई कराने के लिए पैसे  मांगने रामकली के कमरे में गया और जब उसने इंकार कर दिया तो आरोपी ने गले में पैर रखकर दबा दिया, जिससे महिला की मौत हो गई। बाद में पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपी ने कहानी गढऩे के साथ ही जानबूझकर उसका शव कमरे से बाहर निकलवा दिया था।

Created On :   24 July 2022 9:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story