चार आरोपियों का छह दिन का पीसीआर, दो की तलाश में जुटी पुलिस   

Six days PCR of four accused, police engaged in search of two
चार आरोपियों का छह दिन का पीसीआर, दो की तलाश में जुटी पुलिस   
लल्ला हत्याकांड चार आरोपियों का छह दिन का पीसीआर, दो की तलाश में जुटी पुलिस   

डिजिटल डेस्क, यवतमाल. अवैध शराब बिक्री में वर्चस्व को लेकर चल रहे संघर्ष और पुरानी रंजिश के चलते सोमवार शाम वाघापुर मार्ग पर स्थित एक खेत में पंकज उर्फ लल्ला कराले की 5 से 7 लोगों ने मिलकर हत्या कर दी थी। लोहारा पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर 7 लोगों के खिलाफ हत्या समेत विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए 5 आरोपियों को कोर्ट में पेश करने पर 4 को 6 दिन तक की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया तथा एक का एमसीआर कर जिला कारागृह में भेजा गया। सबसे पहले देवा मिश्रा(45), निलेश दरवई (30), रजत शर्मा, गुड्डू उर्फ संजय कांबले (25), विवेक उर्फ सनकी कांबले (24) को गिरफ्तार किया गया था। उन्हें मंगलवार को कोर्ट में पेश करने पर इन 4 आरोपियों को 6 दिन की पुलिस रिमान्ड मंे भेज दिया गया जबकि देवा मिश्रा का एमसीआर कर उसे जिला कारगृह भेजा गया है। इसी के साथ फरार बिट्टया उर्फ संजय वानखडे और अम्मू उर्फ अमोल नारनवरे की तलाश अब भी जारी है। बीते कुछ दिनों से अवैध शराब बिक्री को लेकर आरोपी और लल्ला के बीच विवाद चल रहा था। इससे आए दिन दोनों में झड़प होती थी। सोमवार 9 जनवरी को आरोपियों ने वाघापुर मार्ग पर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र विभाग के एक खेत में पार्टी के बहाने बुलाया और उसे शराब पिलाकर चाकू से एक के बाद एक कई वार कर पंकज उर्फ लल्ला कराडे की हत्या कर दी। घटना की खबर फैलते ही पुलिस विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की। देर रात तक अलग-अलग जगह से 5 लोगांे को हिरासत में लिया गया। इस घटना से शहर मंे एक बार फिर से अवैध धंधे चर्चा में आ गए हैं। इस कारण पुलिस प्रशासन को अवैध धंधों पर नकेल कस कर हत्या जैसी गंभीर घटनाओं पर रोक लगाने की चुनौती फिर खड़ी हो गई है। 

Created On :   12 Jan 2023 8:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story