छह मछुवारे गोसीखुर्द बांध में फंसे रातभर बांध के पानी में रहेंगे

डिजिटल डेस्क, भंडारा। पवनी तहसील के गोसीखुर्द बांध में मछलियां पकड़ने गए छह मछुवारे दो नाव के साथ खराब मौसम के चलते फस गए। तेज हवाओं और लगातार जारी बारिश के चलते मछुआरों को रात में निकालना संभव नहीं हो पाया। परिणाम वश मछुवारों को पूरी रात प्रकल्प में ही गुजारने की नौबत आयी है। मामला सामने आने पर देर रात तक जिलाधिकारी संदीप कदम, पवनी की तहसीलदार नीलिमा रंगारी, अद्याल के थानेदार सुधीर बोरकुटे ने मौके पर भेट दी। एसडीआरएफ के दल को बुलाया गया। मंगलवार दिन निकलते ही मछुवारों को निकालने का कार्य शुरू होगा। जिले की हर तहसील में अतिवृष्टी हो रही है। वैनगंगा नदी लबालब होने से गोसीखुर्द बांध भरा हुआ है। इससे जिला प्रशासन ने पहले ही अलर्ट जारी किया है। फिर भी पाथरी गांव के छह मछुवारे दो नाव पर सोमवार की सुबह मछलियां पकड़ने के लिए गए। मौसम बिगड़ने लगा तो वह बांध के गहरे पानी में जलपर्नी वनस्पति में फस गए। जिला प्रशासन को जब इसकी जानकारी मिली तो जिलाधिकारी संदीप कदम समेत सभी बढ़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए। एसडीआरएफ के दल को मौके पर बुलाया गया। पर बारिश, घना अंधेरा, तेज हवा और बांध के जल के कारण मछुवारों को निकालना संभव नहीं हुआ। उन्हें मंगलवार सुबह से निकाला जाएगा। तब तक मछुवारे नागपुर जिले के सीमा में आने वाले सिरसी नवेगाव के प्रकल्प के पानी में रहेंगे। मछुवारों ने अपनी नाव बास से बांध ली है। उन्होंने अपना वीडियो प्रशासन को भेजा है। एसडीआरएफ उन्हें मंगलवार को पानी से बाहर निकलेगा।
इन मछुवारों का समावेश
राम कांबली (45), सुभाष मेश्राम (25), मंगेश मारबते (23), अजय कांबली (20), समीर कांबली (19), पंकज मारबते (18)।
Created On :   18 July 2022 10:01 PM IST