छह कारोबारियों ने बेचा था घटिया स्तर का तेल - रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Six oil traders sold substandard oil - report exposed
छह कारोबारियों ने बेचा था घटिया स्तर का तेल - रिपोर्ट में हुआ खुलासा
छह कारोबारियों ने बेचा था घटिया स्तर का तेल - रिपोर्ट में हुआ खुलासा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अन्न व औषधि प्रशासन विभाग (एफडीए) द्वारा पिछले दिनों जब्त किया गया खाद्य तेल घटिया स्तर का होने का खुलासा प्रयोगशाला से मिली रिपोर्ट में हुआ है। इस मामले की सुनवाई अब एफडीए के सह आयुक्त के पास होगी। इस बीच एफडीए ने दावा किया कि जिले में करीब 15 तेल कारोबारियों के पास खुद की लैब है। घटिया तेल बगैर लैब में जांचे ही बेचने के लिए लाने की सफाई विभाग की तरफ से दी गई। एफडीए ने तेल रिफाइनरी (प्रोडक्शन करनेवाले) व तेल की रिपैकिंग करके बेचनेवालों को खुद की लैब अनिवार्य कर दी है। तेल कारोबारियों ने पहले तो इसका कड़ा विरोध किया था, लेकिन एफडीए के सख्ती के बाद तेल कारोबारी लैब लगाने को राजी हो गए थे। एफडीए ने दिसंबर 2019 में कलमना व वर्धमान नगर से लाखों रुपए का तेल जब्त किया था। 6 तेल कारोबारियों के यहां घटिया तेल होने के आरोप में यह कार्रवाई हुई थी। ये वहीं कारोबारी है, जिनके यहां तेल की गुणवत्ता जांचने की लैब होने का दावा एफडीए करती है। एफडीए ने लाखों का खाद्य तेल जब्त कर इसके नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे थे। जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि तेल सब स्टैंडर्ड (निम्म स्तर) का था। इन छह कारोबारियों के मामले की सुनवाई अब एफडीए के सह आयुक्त के पास होगी।

कोर्ट कार्रवाई से बच गए कारोबारी

प्रयोगशाल से अगर तेल अनसेफ होने की रिपोर्ट मिलती तो इन कारोबारियों के खिलाफ कोर्ट में मामला चलता। अब चूंकि सब स्टैंडर्ड होने की रिपोर्ट मिली तो सुनवाई सह आयुक्त के पास होगी। हिदायत देते हुए इन कारोबारियों से जुर्माना वसूला जाएगा।

जब्त तेल की नहीं हुई थी जांच

प्रभारी सहायक आयुक्त, एफडीए अभय देशपांडे के मुताबिक विभाग की तरफ से दिसंबर 2019 में छह कारोबारियों से जो खाद्य तेल जब्त किया था, वह सब स्टैंटर्ड (निम्न स्तर) का होने की पुष्टि लैब की रिपोर्ट से हुई है। इन कारोबारियों के पास तेल की शुध्दता जांचने की लैब है, लेकिन उस बैच के तेल की जांच लैब से नहीं की गई थी। शहर से बाहर होने से इन कारोबारियों के नाम बताना मुश्किल है। जिले में दो रिफाइनरी है, जहां तेल का प्रोडक्शन होता है। इसके अलावा 15 तेल कारोबारी है, जहां तेल की रिपैकिंग व ब्रांड के लेबल लगाए जाते है। इन सभी के पास खुद की लैब है।

Created On :   18 Feb 2020 8:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story