ऑटो और टैंकर में जोरदार भिड़ंत, 6 लोगों की मौत

Six People Died in Road Accident in aasifabad city
ऑटो और टैंकर में जोरदार भिड़ंत, 6 लोगों की मौत
ऑटो और टैंकर में जोरदार भिड़ंत, 6 लोगों की मौत

डिजिटल डेस्क, आसिफाबाद/ चंद्रपुर। मलकपुर बायपास पर एक ऑटो और दूध के टैंकर की जोरदार भिड़ंत में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 10 लोग घायल हो गए। घायलों में 2 की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसा करीमनगर जिला कोत्तापेट मंडल के पास हुआ ।

कपास चुनने जा रहे थे मजदूर
जानकारी के अनुसार मलकपुर बायपास से चामनपल्ली से कुछ लोग ऑटो में सवार होकर खेत में कपास चुनने के लिए मजदूरी पर जा रहे थे। तभी सामने से आ रहे दूध के टैंकर से भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में देवस्ता,अनिता, ललिता ओर ऑटो ड्राइवर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, अन्य घायल लोगों को करीमनगर के सरकारी अस्पताल में चिकित्सा उपचार के लिए भर्ती किया गया है। 

कुएं में कूदा युवक
शंकरपुर से 12 किमी दूर स्थित ग्राम नवतला में 22 वर्षीय युवक ने सार्वजनिक कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी। मृतक का नाम कुलदास सुखदेव शिवरकर बताया जाता है। जानकारी के अनुसार नवतला में बिरसा मुंडा जयंती का कार्यक्रम था। कुलदास शिवरकर दिनभर इस कार्यक्रम में उपस्थित था। देर रात घर जाने के बाद उसका पत्नी के साथ विवाद हुआ। तभी उसने घर का सामान फेंका और गुस्से में ही बाहर चला गया। उसने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। जानकारी मिलते ही ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और उसे बाहर निकाला। तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। शंकरपुर पुलिस ने मौके पर जाकर पंचनामा किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर  जांच आरंभ कर दी है। 

हत्या के आरोपी को सजा
विरूर  पुलिस थानांतर्गत पारिवारिक विवाद में भाई की हत्या करनेवाले आरोपी को सत्र न्यायाधीश ए.जेड. खान ने सजा सुनाई है। आरोपी विरूर निवासी राजेंद्र आड़कुजी चौधरी (23) ने घर में कुछ दिनों से जारी पारिवारिक विवाद के चलते 19 अप्रैल 2014 को भाई पर कुल्हाड़ी से वारकर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसमें दूसरा भाई घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज किया। पीएसआई चोपड़े ने जांच पूर्ण कर आरोपपत्र कोर्ट में दायर किया। अदालत ने  आरोपी राजेंद्र चौधरी को आजीवन कारावास व 1 हजार रुपए जुर्माना, धारा 307 में 7 वर्ष व 500 रुपए जुर्माने की सजा सुनाई। सरकार की ओर एड. देगावार ने पैरवी की

Created On :   17 Nov 2017 11:49 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story