स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन
डिजिटल डेस्क, नागपुर | नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (का-2), नागपुर की ओर से परमाणु खनिज अन्वेषण एवं अनुसंधान निदेशालय में स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में नराकास (का-2) नागपुर के सदस्य कार्यालयों के कार्मिकों ने भाग लिया। पखनि के क्षेत्रीय निदेशक उदय प्रकाशm, शर्मा ने प्रतिभागियों का स्वागत और अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि स्लोगन लेखन एक विशिष्ट कार्य है, जिसमें कम शब्दों में अधिक से अधिक बातों को कहने की विधा का उपयोग किया जाता है। वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रदीप कुमार गुप्ता ने भी प्रतिभागियों को संबोधित किया। वरिष्ठ वैज्ञानिक श्रीकांत मंथन वार ने प्रतिभागिता के नियमों व शर्तों से अवगत कराया। प्रतिभागियों को प्रतिभागिता का प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। पखनि के वरिष्ठ वैज्ञानिकों धीरज सिंह और निश्मा ओझा ने प्रतिभागियों को पखनि की कार्यप्रणाली और वैज्ञानिक गतिविधियों की जानकारी दी। संचालन और आभार प्रदर्शन कुमार अभिनव, कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी ने किया।
Created On :   27 Jan 2023 5:09 PM IST