सेव पब्लिक सेक्टर सेव इंडिया के नारे लगाए, बीएमएस ने किया केंद्र सरकार का विरोध

Slogans of Save Public Sector Save India, BMS opposes the central government
सेव पब्लिक सेक्टर सेव इंडिया के नारे लगाए, बीएमएस ने किया केंद्र सरकार का विरोध
सेव पब्लिक सेक्टर सेव इंडिया के नारे लगाए, बीएमएस ने किया केंद्र सरकार का विरोध

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सेव पब्लिक सेक्टर सेव इंडिया का नारा लगाते हुए भारतीय मजदूर संघ ने केंद्र सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया। भारतीय मजदूर संघ के सार्वाजनिक क्षेत्रों की राष्ट्रीय समन्वय समिति के आव्हान पर नागपुर के साथ ही विदर्भ में सार्वजनिक क्षेत्रों के प्रत्येक यूनिट व सरकारी कर्मचारियों ने क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में प्रदर्शन किया। विदर्भ बैँक इम्पलाइज फेडरेशन कार्यालय परिसर में प्रदर्शन का नेतृत्व फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी नितीन बोरवणकर ने किया। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट में बैंक कर्मचारियों ने जान जोखिम में डालकर काम किया लेकिन केंद्र सरकार ने आर्थिक पैकेज में बैंक कर्मचारियों के लिए राहत की कोई घोषणा नहीं की। सरकारी बैंकों के विलगीकरण  व निजीकरण का भी विरोध किया ।

वेकोलि के क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में श्रमिकों ने नारेबाजी की। भारतीय कोयला मजदूर संघ के महामंत्री जयंत आसोले ने कमर्शियल माइनिंग विनिवेश व निजीकरण विधेयक वापस लेने की मांग की। अलग अलग स्थानों पर निषेध प्रदर्शन में रमेश पाटील, किशोर बापट, सुरेश चौधरी, अरविंद भूमरालकर, विघ्नेश पाध्ये, महेंद्र भिसीकर, सुनील मिश्रज्ञ, आरएस सिंह, सुरेंद्र गिरी, गंगाधर तायडे, अमित ढोणे, प्रमोद काडी, अर्चना सोहनी, सविता तायडे, मंदा भडंग शामिल थे।

 

Created On :   10 Jun 2020 9:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story