झोपड़पट्टी मुक्त महानगर पालिका-नांदेड़ मनपा प्रदेश में अव्वल

डिजिटल डेस्क, नांदेड़. शहरों को झोपड़पट्टी मुक्त बनाने के लिए केन्द्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई जा रही है। इसके तहत डीपीआर 1 से 15 तक के सफल नियोजन में नांदेड़ मनपा प्रदेश में अव्वल आई है। नागपुर दूसरे स्थान पर है जबकि अकोला नगरपालिका तीसरे स्थान पर है। महानगरपालिका क्षेत्र में बड़ी संख्या में नागरिक झुग्गियों में रहते थे। शहर को झोपड़पट्टी मुक्ति बनाने के लिए चलाई जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सरकार द्वारा हितग्राहियों को व्यक्तिगत आवास निर्माण हेतु 2 लाख 50 हजार रुपये की अनुदान राशि दी जाती है। राज्य में नांदेड़ महानगर पालिका द्वारा 12 हजार 304 आवासों की स्वीकृति दी गई है। डीपीआर 1 से 15 के अंतर्गत 7 हजार 637 आवासों का कार्य प्रगति पर है। इनमें से 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है और शेष काम भी जल्द ही पूरा होने की उम्मीद है। इसके अलावा नांदेड़ में नवीन निर्माण प्रारंभ होने की संख्या 3 हजार 467 है।
- आवास योजना के आयुक्त के मार्गदर्शन में हो रहा काम
प्रधानमंत्री आवास योजना आयुक्त डॉ. सुनील लहाने, अपर आयुक्त गिरीश कदम, उपायुक्त भरत राठोड़, विभागाध्यक्ष संघरत्न सोनसले, उपअभियंता प्रकाश कांबले के मार्गदर्शन में पूर्ण किये गये हैं। सीएलटीसी अधिकारी पी.बी. कांबले, अबरार खान, पल्लवी बेहरे, कनिष्ठ अभियंता, थानेदार, हाफिज खान, सलाहकार बेग अजमत ने नांदेड़ मनपा में योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।।
- नागपुर में 3105 मकान निर्माणाधीन
नागपुर महानगर पालिका ने 12 हजार 271 मकानों को स्वीकृत दी है, जिनमें से 3 हजार 105 मकान निर्माणाधीन हैं और कुछ मकान बनकर तैयार हो चुके हैं। नव निर्माण शुरू करने की संख्या 6 हजार 875 है। अकोला महापालिका ने 7 हजार 640 आवास स्वीकृत किए हैं। इनमें से 1 हजार 903 आवास निर्माणाधीन हैं। लिहाजा 4 हजार 303 आवासों का काम अभी तक शुरू नहीं हुआ है। लातूर मनपा के लिए 6 हजार 416 घरकुल स्वीकृत किए गए हैं। इनमें से 3 हजार 235 आवास निर्माणाधीन हैं।
Created On :   6 March 2023 9:54 PM IST