नमी की तलाश में बाहर निकल रहे सांप, बढ़ती गर्मी का असर

Snakes coming out in search of moisture, effect of increasing heat
नमी की तलाश में बाहर निकल रहे सांप, बढ़ती गर्मी का असर
नमी की तलाश में बाहर निकल रहे सांप, बढ़ती गर्मी का असर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बढ़ते तापमान के बाद गर्मी अपना असर दिखा रही है। ऐसे में नमी की तलाश में सांप व जहरीले जीव बिल से बाहर निकल कर घर व कार्यालय परिसर में पहुंच रहे हैं। ऐसे में सतर्कता बरतना जरूरी हो गया है। दोपहर के समय सांप व अजगर जैसे जहरीले जीव-जंतु घरों की सुरक्षा दीवार के पेड़-पौधे के बीच, बाथरूम, किचन, खाली प्लॉट की झाड़ियाें में अपना डेरा जमाने लगे हैं। शुक्रवार की दोपहर जूनी कामठी स्थित वॉटर ट्रिटमेंट प्लांट के भीतर करीब 7 फीट लंबा अजगर डेरा जमाए था। कर्मचारियों ने सर्पमित्र समीर तुंबड़े, अतुल ठाकरे को जानकारी दी। सर्पमित्रों ने कार्यालय पहुंचकर रेस्क्यू किया। सर्पमित्रों ने बताया कि, अजगर जहरीला नहीं होता। इसे  शेड्युल- 1 का दर्जा प्राप्त है। इस प्रजाति को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम- 1972 अंतर्गत संरक्षण प्राप्त है। रेस्क्यू व पंचनामा के बाद अजगर को सेमिनरी हिल्स स्थित ट्रांजिक्ट ट्रिटमेंट सेंटर में भेजा गया।

Created On :   28 March 2021 6:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story