बेच डाली करोड़ों की जमीन, बिल्डर सहित दो लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज

Sold land worth crores, case registered against two people including builder
बेच डाली करोड़ों की जमीन, बिल्डर सहित दो लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज
भाई से फर्जीवाड़ा बेच डाली करोड़ों की जमीन, बिल्डर सहित दो लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। फर्जीवाड़े से महिला के भाई ने ही करोडों रुपए की जमीन बिल्डर को बेच दी है। फर्जीवाड़ा उजागर होने पर कोतवाली थाने में बिल्डर और महिला के भाई के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी बिल्डर को गिरफ्तार कर रविवार को अवकाशकालीन अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे पीसीआर में भेज दिया गया है। फरार आरोपी भाई की तलाश जारी है। 

फर्जी व्यक्ति को सामने किया 

बरसों पहले शनिवारी कॉटन मार्केट  निवासी प्रमिला किशोर गायकवाड़ (50) के माता-पिता का देहांत हुआ है। उनकी 0.40 आर पैतृक जमीन मौजा गोरेवाड़ा में है। इसका खसरा नंबर 30-2 है। जमीन की अंदाजन कीमत पांच करोड़ रुपए बताई जा रही है। माता-पिता का देहांत होने से इस पैतृक जमीन पर प्रमिला और उसके तीन भाई-बहनों का हिस्सा है, लेकिन इसमें से एक भाई आरोपी दिनेश शंकरराव जाधव (50) जाटतरोड़ी निवासी ने आरोपी बिल्डर मोहम्मद इमरान मोहम्मद बदरुद्दीन खान (28) काटोल रोड, फ्रेंडस कालोनी निवासी की मदद से अन्य भाई-बहनों के फर्जी हस्ताक्षर, पहचान-पत्र और दस्तावेज बनाए। उसके बाद दुय्यम निबंधक कार्यालय में उनके नाम से फर्जी व्यक्ति खड़े किए और बिल्डर इमरान को पैतृक जमीन बेच दी। घटित प्रकरण की शिकायत की गई। जांच-पड़ताल के दौरान दिनेश और बिल्डर की धोखाधड़ी उजागर हो गई। उपनिरीक्षक मेश्राम ने प्रकरण दर्ज किया। आरोपी बिल्डर को िगरफ्तार िकया गया। रविवार को अवकाशकालीन अदालत में पेश कर उसे पीसीआर में लिया गया। इसकी भनक लगते ही दिनेश फरार हो गया। उसकी तलाश जारी है।
 

Created On :   13 Feb 2023 7:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story