मुठभेड़ में पीएसआई समेत जवान शहीद, नागपुर के ऑरेज सिटी अस्पताल रेफर

Soldiers, including PSI martyred in an encounter between police and Naxalites
मुठभेड़ में पीएसआई समेत जवान शहीद, नागपुर के ऑरेज सिटी अस्पताल रेफर
मुठभेड़ में पीएसआई समेत जवान शहीद, नागपुर के ऑरेज सिटी अस्पताल रेफर

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। नक्सल विरोधी अभियान चलाते समय भामरागढ़ तहसील के पोयरकोटी-कोपर्शी जंगल में रविवार सुबह 6 से 6.30 बजे के दरम्यान पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में जिला पुलिस दल के क्यूआरटी दल का एक पीएसआई और एक पुलिस जवान शहीद हो गया, जबिक तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल जवानों को उपचार के लिए नागपुर के ऑरेज सिटी अस्पताल में रेफर किया गया है। 

पुलिस विभाग ने इस मुठभेड़ के बाद 4 से 5 नक्सलियों को मार गिराने का दावा किया है। रविवार को देर शाम शहीद जवानों को जिला मुख्यालय में पुलिस उपमहानिरीक्षक (नक्सल सेल) महादेव तांबडे की उपस्थिति में श्रध्दांजलि अर्पित की गई। शहीदों में पुलिस उपनिरीक्षक धनाजी तानाजी होनमाने और पुलिस जवान किशोर लक्ष्मण आत्राम का समावेश है। वहीं घायल जवानों के नाम गोंगलु ओक्सा, राजू पुसली और दसरु कुचरामी बताए जा रहे हैं। बता दें कि हाल ही में पुलिस उपनिरीक्षक होनमाने को नक्सल विरोधी अभियान के दौरान उल्लेखनीय कार्य के चलते पुलिस महासंचालक पदक घोषित किया गया था। 

Created On :   17 May 2020 2:04 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story