पूर्वमंत्री रविंद्र वायकर पर सोमैया ने लगाया 500 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप

Somaiya accuses ex-minister Ravindra Wire of Rs 500 crore scam
पूर्वमंत्री रविंद्र वायकर पर सोमैया ने लगाया 500 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप
लिखित शिकायत पूर्वमंत्री रविंद्र वायकर पर सोमैया ने लगाया 500 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप

डिजिटल डेस्क, मुंबई. भाजपा नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने शिवसेना (उद्धव गुट) के विधायक व पूर्व मंत्री रविंद्र वायकर पर 500 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाया है। शनिवार को सोमैया ने वायकर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए मुंबई के आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत की है। अपनी शिकायत में सोमैया ने दावा किया है कि वायकर ने गैरकानूनी तरीके से पांच सितारा होटल को मंजूरी दी है। सोमैया का दावा है कि अवैध होटल को मंजूरी देने में वायकर के साथ दूसरे लोगों की भी मिलीभगत है। उनका दावा है कि 28 हजार वर्ग फुट जगह पर 5 की एफएसआई का इस्तेमाल करते हुए 2 लाख वर्गफुट में यह पांच सितारा होटल बनाया गया है। सोमैया ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को शिकायती पत्र सौंपते हुए वायकर और दूसरे आरोपियों के खिलाफ आईपीसी और भ्रष्टाचार निरोधक कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। 
 

Created On :   11 March 2023 9:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story