कहीं लाखों लीटर पानी की बर्बादी, कहीं बूंद को तरसी आबादी

Somewhere millions of liters of water wasted, somewhere the population craves for a drop
कहीं लाखों लीटर पानी की बर्बादी, कहीं बूंद को तरसी आबादी
गोंदिया कहीं लाखों लीटर पानी की बर्बादी, कहीं बूंद को तरसी आबादी

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। आमगांव नगर परिषद क्षेत्र में बनगांव प्रादेशिक जलापूर्ति योजना से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति नागरिकों को की जाती है। लेकिन नगर परिषद द्वारा जलापूर्ति की सारी राशि नियमित रूप से जिला परिषद के जलापूर्ति विभाग को भरे जाने के बावजूद भी केवल नगर परिषद प्रशासन की लचर कार्यप्रणाली के कारण शहर के कुछ हिस्सों में रहने वाले नागरिक बूंद-बूंद पानी के लिए तरसने पर मजबूर हो गए है। वहीं दुसरी ओर कुछ हिस्सों में नागरिकों की जरूरत से अधिक पानी की आपूर्ति नलों से किए जाने के कारण बेवजह पानी व्यर्थ बहता है। यह स्थिती आमगांव शहर के मुख्य मार्ग पर रहने वाले नागरिकों की है। शहर के प्रमुख आंबेडकर चौक परिसर में मेन रोड़ पर बनगांव प्रादेशिक जलापूर्ति योजना से उपभोक्ताओं को जलापूर्ति की जाती है। लेकिन जलापूर्ति में कोई बाधा नहीं होने के बावजूद मुख्य मार्ग के नागरिकों को दो-दो, तीन-तीन िदनों तक नलों से पानी उपलब्ध नहीं होता। चूंकि मुख्य मार्ग का भूभाग थोड़ा ऊंचा है। इसीलिए दुसरी ओर की जलापूर्ति का वाल बंद करने के बाद इस क्षेत्र में जलापूर्ति होती है। पानी की कोई कमी नहीं होने के बावजूद केवल नगर परिषद कर्मचारियों की लापरवाही के कारण मेन रोड़ पर रहने वाले उपभाेक्ताओं को नियमित जलापूर्ति नहीं हो पाती। जबकि रिसामा, बनगांव में जरूरत से अधिक पानी की आपूर्ति की जाती है।9इसके लिए शहर में जलापूर्ति को सुचारू रूप से सभी क्षेत्रों में बनाए रखने की जिम्मेदारी जिस कर्मचारी को दी गई है। उसकी लापरवाही जिम्मेदार है। लेकिन कर्मचारी को अपनी जिम्मेदारी निभाने में असमर्थ होने पर प्रशासक द्वारा कार्रवाई नहीं होने के कारण उसके हौसले बुलंद हो गए। मुख्य मार्ग के नागरिकों को कभी भी योजना शुरू हुए 13 साल की अवधी में एक माह भी नियमित जलापूर्ति नहीं हुई। एक दिन पानी आता है तो दो-तीन दिन बंद हो जाता है। स्थानीय नागरिकों द्वारा इस संबंध में बार-बार प्रशासक को जानकारी दिए जाने के बावजूद केवल आश्वसनों के अलावा कुछ नहीं मिलता। मुख्य मार्ग के नागरिकों ने नप प्रशासक से मांग की है कि जलापूर्ति करने वाले कर्मचारी पर अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाने पर कड़ी कार्रवाई करें एवं नागरिकों को नियमित जलापूर्ति हो सके यह सुनिश्चित करें। 

जिम्मेदारी नहीं निभाने पर करेंगे कार्रवाई 

डी.एस. भोयर, तहसीलदार तथा प्रशासक के मुताबिक आमगांव शहर में इस समय जलापूर्ति में किसी भी प्रकार की कोई बाधा नहीं है। सभी क्षेत्रों को पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध हो सके इतना पानी उपलब्ध है। इसके बावजूद यदि नगर परिषद के किसी कर्मचारी की लापरवाही के कारण शहर के एक हिस्से में जलापूर्ति नहीं हो पा रही है, तो इसकी जानकारी लेकर उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

Created On :   3 Nov 2021 6:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story