पैतृक संपत्ति हथियाने बेटा-बहू ने मां को कमरे में किया बंद, आपराधिक प्रकरण दर्ज

Son-daughter-in-law grabbing paternal property locked mother in room, criminal case registered
पैतृक संपत्ति हथियाने बेटा-बहू ने मां को कमरे में किया बंद, आपराधिक प्रकरण दर्ज
पैतृक संपत्ति हथियाने बेटा-बहू ने मां को कमरे में किया बंद, आपराधिक प्रकरण दर्ज


डिजिटल डेस्क शहडोल।  पैतृक संपत्ति हथियाने के लिए कलयुगी पुत्र और बहू ने मिलकर पहले वृद्ध मां को मारापीटा। इसके बाद कमरे में बंद कर दिया। पांच दिनों तक बंधक वृद्धा किसी कदर बाहर निकली और पुलिस में बेटा-बहू के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई। यह मामला बुढ़ार नगर का है।
वार्ड नंबर 9 सिनेमा रोड बुढ़ार निवासी 74 वर्षीय किरण जैन पति स्व. कमल जैन की शिकायत पर बेटा राकेश उर्फ बंटी जैन 48 वर्ष, बहू डॉली जैन 42 वर्ष तथा नाती पराग 23 वर्ष के विरुद्ध धारा 294, 343, 355, 323, 506, 34 भादवि तथा 24 माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण कल्याण अधिनियम की धारा 2007 के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है।
यह है पूरा मामला-
पीडि़त वृद्धा किरण जैन के दो बेटे हैं। बड़ा बेटा शहर में दूसरी जगह परिवार सहित रहता है। मां अपने छोटे बेटे राकेश के साथ सिनेमा रोड स्थित पुराने घर में रहती हैं। बताया गया जाता है कि राकेश व उसकी पत्नी अपने पुराने घर व जमीन को हथियाने की फिराक में पहले से हैं। दो वर्ष पहले भी बेटा बहू ने किरण के साथ विवाद कर मारपीट की थी। मामला प्रशासन तक पहुंचा था। पुलिस के सहयोग से घर में पार्टीशन कराया गया। एक ओर बहू-बेटा व दूसरी ओर वृद्ध मां अकेले रहने लगे थे। बताते हैं कि जायदाद के लालच में बहू-बेटा द्वारा पार्टीशन खत्म कर दिया गया और मां को प्रताडि़त करने लगे। बीते 25 अक्टूबर को फिर मां के साथ बुरी तरह मारपीट की गई।

 थाने तक पहुंची महिला

पुलिस के सामने वृद्धा ने जो व्यथा बताई वह दर्दनाक है। अभी 25 अक्टूबर को बेटा बहू ने फिर विवाद किया और मारपीट की। बहू डाली जैन ने बूढ़ी सास को लात मारी, जिससे टेबिल पर गिरी, जिससे उसके सिर व माथे से खून निकलने लगा। इसके बाद भी उनका दिल नहीं पसीजा। घायल का इलाज करने की बजाय घसीटकर कमरे में ले जाकर बंद कर दिया। उसे बाहर नहीं निकलने दिया गया, ताकि आस पड़ोस के लोगों को जानकारी न होने पाए। अभी शुक्रवार को आस पड़ोस के दो युवक वृद्धा को बाहर दिखे, जिनसे उन्होंने घटना बताई। चोरी छिपे उन दोनों ने वृद्धा को पुलिस थाने तक पहुंचाया। बुढ़ार पुलिस के अनुसार आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तारी की तैयारी की जा रही है। पीडि़त वृद्धा को उसके घर पहुंचाया गया है। पुलिस ने उसके बेटा बहू को सख्त हिदायत दी है कि अब घटना की पुनरावृत्ति हुई तो कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Created On :   31 Oct 2020 11:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story