ट्रक की टक्कर से बेटे की जान गई, पिता गंभीर

Son died due to truck collision, father serious
ट्रक की टक्कर से बेटे की जान गई, पिता गंभीर
सतना ट्रक की टक्कर से बेटे की जान गई, पिता गंभीर

डिजिटल डेस्क,सतना। सिविल लाइन थाना अंतर्गत खाम्हा-खूझा के पास ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि मोहन पुत्र महावीर कोरी 55 वर्ष, निवासी बरा कला, अपने बेटे राजकिशोर कोरी 35 वर्ष, के साथ सतना में मजदूरी करने के बाद बुधवार शाम को बाइक से गांव लौट रहे थे। तकरीबन साढ़े 7 बजे खाम्हा-खूझा के पास पहुंचते ही चित्रकूट की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दी, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी ट्रॉली से भिड़ गई। इस हादसे में सिर पर गंभीर चोट आने से राजकिशोर की मौके पर मौत हो गई, जबकि मोहन गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को जिला अस्पताल पहुंचाकर उपचार शुरू कराया, तो मृतक का शव मरचुरी में रखवा दिया।
 

Created On :   15 Sept 2022 2:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story