बेटे ने पूरा किया अपने पिता का वादा - यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ ने किया लोकार्पण
डिजिटल डेस्क, मुंबई। करीब एक साल पहले उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में स्थित अपने गृह ग्राम भरौली में महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य व उत्तर भारतीय संघ, मुंबई के अध्यक्ष आरएन सिंह ने अपने जन्मदिन के मौके पर आयोजित समारोह में इस इलाके के लोगों से वादा किया था की वे किडनी के मरीजों की सुविधा के लिए एक डायलिसिस सेंटर खोलेंगे, जहा मुफ्त में डायलिसिस की सुविधा मिलेगी। पर दुर्भाग्यवश दूसरे दिन ही गोरखपुर से मुंबई लौटते वक्त गोरखपुर एयरपोर्ट पर हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया।
आरएन सिंह के बेटे संतोष आरएन सिंह ने सालभर के भीतर अपने पिता के वादे को पूरा करने के लिए अत्याधुनिक डायलिसिस सेंटर का निर्माण कराया। बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस डायलिसिस सेंटर का लोकार्पण किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने संतोष सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि अपने पिता के लिए इससे अच्छी श्रद्धांजलि नहीं हो सकती। जन्मदिन का कर्ज ऐसे चुकाया जाता है। योगी ने कहा की आर एन सिंह नौकरी की तलाश में गोरखपुर से मुंबई गए थे और वहां जाकर अपनी मेहनत से जो कंपनी खड़ी की उसमें आज 50 हजार लोगों को रोजगार मिला है।
पैसा तो बहुत लोग कमाते हैं....
मुख्यमंत्री ने कहा कि पैसा तो बहुत लोग कमाते हैं पर समाज के लिए कुछ करने का जज्बा सब में नहीं होता। आज के दौर में डायलिसिस सेंटर बहुत आवश्यक है। गोरखपुर और लखनऊ में डायलिसिस के लिए मरीजों की लंबी लाइन लगती है। आरएन सिंह के सुपुत्र संतोष सिंह ने एक शानदार टीम के साथ अत्याधुनिक सुविधा युक्त डायलिसिस सेंटर की सौगात दी है यहां एक दिन में 30 लोगों को डायलिसिस की सुविधा मिल सकती है। टेली कंसल्टेशन से जुड़ने पर यहां के मरीजों को कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं होगी। इस अवसर पर सीएम ने आरएन सिंह के पुत्र व परिवार की प्रशंसा करते हुए कहा कि पिता के संकल्प को पूरा कर संतोष सिंह ने उन्हें बेहतरीन तरीके से श्रद्धांजलि दी है। इसके लिए संतोष सिंह व उनका पूरा परिवार साधुवाद का पात्र है।
Created On :   29 March 2023 10:19 PM IST