विवाद में दामाद ने ससुर को नहर में धकेला, शव निकालते समय चाचा ससुर भी डूबा

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
भंडारा विवाद में दामाद ने ससुर को नहर में धकेला, शव निकालते समय चाचा ससुर भी डूबा

डिजिटल डेस्क, भंडारा। विवाह समारोह से घर लौट रहे ससुर को दोपहिया से घर छोड़ने के बहाने दामाद ने गोसीखुर्द बांध की दायीं नहर के पास ले जाकर पानी में डूबोकर उसकी हत्या कर दी। यह घटना 1 मई की शाम 5 बजे घटी। दूसरे दिन 2 मई की सुबह मृतक का छोटा भाई पुलिस के आने के पहले ही शव निकालने के लिए नहर में उतरा था, जहां पानी की गहराई का अंदाजा नहीं होने से उसकी पानी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। एक ही परिवार के दोनों भाइयों की मौत से परिसर में शोक की लहर फैली है। मृत ससुर का नाम हरि गोविंदा नागपुरे (65) व छोटे भाई का नाम चंद्रभान गोविंदा नागपुरे (55), दोनों ग्राम सिंधी निवासी बताया गया है। इस मामले में पवनी पुलिस ने आरोपी दामाद ग्राम वाही निवासी अनिल नारायण हटवार(43) के खिलाफ भादंवि की धारा 302 तथा 174 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरि नागपुरे यह 1 मई को वाही ग्राम में विवाह समारोह में गया था। विवाह समारोह निपटाकर पवनी तहसील फाटे पर बस का इंतजार करते समय हरि का दामाद अनिल हटवार यहां दोपहिया लेकर पहंुचा और हरि को दोपहिया से गांव छोड़कर देने की बात कहीं। जिससे हरि अपने दामाद के साथ दोपहिया से गांव की ओर लौट रहा था। इस बीच अनिल ने अपनी दोपहिया को गोसीखुर्द बांध की दायीं नहर की ओर मोड़ दी। 

जहां ससुर-दामाद के बीच जमकर विवाद हुआ तथा बार-बार मायके जाने पर अपनी बेटी को न समझाने के लिए ससुर को दोषी ठहराते हुए गुस्से में ससुर को नहर में ढकेल दिया। इस मामले में दर्ज शिकायत के आधार पर पवनी पुलिस ने आरोपी अनिल हटवार के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे मध्यरात्रि में ही गिरफ्तार किया। इस दौरान पुलिस रात्रि के समय हरि का शव पानी से बाहर नहीं निकाल पायी। इससे नहर के प्रवाह से शव बहते हुए आगे चला गया। 

इस दौरान हरि का छोटा भाई चंद्रभान ने साेमवार सुबह में पुलिस आने के पहले ही नागरिकों के सामने शव निकालने के लिए पानी में उतरा था। लेकिन पानी की गहराई का अंदाजा नहीं होने से वह भी पानी में डूब गया। लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन उसे बचा नहीं पाए। इस घटना को लेकर पवनी पुलिस ने आरोपी दामाद को गिरफ्तार किया है। इस मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक चिलांगे कर रहे है।

इस घटना के बाद अनिल यह अपनी साली के गांव वलनी पहुंचा और मैने तुम्हारे बाप को नहर में डूबोकर मार देने की बात कहने लगा। इससे पहले इस घटना की पुष्टि की गई। जिसके बाद इस मामले में पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई।


 

Created On :   3 May 2022 6:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story