- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- वो जब याद आए बहुत याद आए...गीतों ने...
वो जब याद आए बहुत याद आए...गीतों ने बांधा समां

डिजिटल डेस्क, नागपुर। द मैन विद सिंगिंग गिटार के रूप में पहचाने जाने वाले योगेश ठाकर की ओर से "भूले बिसरे गीत' संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन सिविल लाइंस स्थित डॉ. वसंतराव देशपांडे सभागृह में किया गया। श्रोताओं ने नए-पुराने नगमों का आनंद उठाया। कार्यक्रम में श्रोताओं ने पुराने और नए गीतों का मजा लिया। कार्यक्रम में हरीश ग्वाला, सुरभि ढोमने, संजय मनसुखानी, निमिष सुतारिया, श्रीया मेंढी, जगदीश डोंगरे, विजय खड़से, प्रभाकर मस्के ने विभिन्न गीतों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की शुरुआत "जागो मोहन प्यारे’ की गिटार पर बजी धुन से की गई ।
इन गीतों ने बांधा समां
"मै आया हूं... , मैं जहां रहूं..., ए री पवन..., तेरी निगाहों पर... , फिर वही रात..., वो जब याद आये..., ऊपर खड़ा आसमां..., ओ मांझी रे..., सोचेंगे तुम्हे प्यार...' जैसे एक से बढ़कर एक गीत गायकों द्वारा पेश किए गए। संगीत संयोजन योगेश ठाकर ने किया, जबकि सचिन ढोमने, महेंद्र ढोले, राजा राठौर, मनोज विश्वकर्मा, प्रवीण लिहीतकर, सुभाष वानखेड़े, दीपक कांबले और विक्रम जोशी ने संगत दी। मंच संचालन डॉ. मनोज साल्पेकर ने किया।
"गुलदस्ता-ए-गजल' 23 को
कादर संगीत एकेडमी के तत्वावधान में 23 फरवरी को शाम 5 बजे 46-सेन्ट्रल एवेन्यू होटल पैराडाइज के पास मोहम्मद रफी कल्चरल हॉल में "गुलदस्ता-ए-गजल' गजलों के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। गायक कलाकारों में डॉ. सुधीर कन्नावार, स्वप्नोमॉय चौधरी, मिताली कोहाड, डॉ. प्रतीक गांधी, शगुफ्ता यास्मीन, विजय गडकरी, संजय मिरे, यश कोल्हटकर, मनीषा राऊत, जाहिद सिद्धीकी, गगनदीप ओबेराय, पूर्वा सहारे, कल्पना सावरकर, कलावती गौतम, नंदिता चौधरी, नैना भोजने शामिल हैं। पार्श्वगायक एम.ए. कादर व जीनत कादर के मार्गदर्शन में नवोदित गायक गजलेें पेश करेंगे। कार्यक्रम का संचालन नैना कुन्नावार करेंगी। संगीत संयोजन पंकज सिंह ने किया है।
साहित्यिकी में बहारे गजल
विदर्भ हिन्दी साहित्य सम्मेलन के उपक्रम साहित्यकी अंतर्गत बहारे गजल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। प्रमुख अतिथि के रूप में पुलिस आयुक्त डॉ. भूषण कुमार उपाध्याय उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता माधुरी राऊलकर ने की। अतिथियों का स्वागत प्रा. आदेश जैन, शादाब अंजुम व हेमलता मिश्र "मानवी' ने किया। संचालन डॉ. विनोद नायक ने किया। शायर डॉ. भोला सरवर, शमशाद शाद, सुनील कुमार निखारे, अमर रामटेके, तन्हा नागपुरी, अशोक तिवारी, केशव प्रसाद साव, मो. ओवेस, सतीश लाखोटिया, मुनिराज जोशी, शादाब अंजुम, निशा आसकर, हेमलता मिश्र "मानवी', प्रा. आदेश जैन, गुलाम मो. खान "आलम', माधुरी राऊलकर, सरोज व्यास, डॉ. मधुकर राव "लारोकर', हाजी खलील हैरत, अनवर अली, हफीज शेख "नागपुरी', शेख हुसैन "कामठी', हाजी जफर "राही', शिवपाल चौहान, धृति बेडेकर, धीरज शाहू, मानसी, शीतल नागपुरी, जयप्रकाश सूर्यवंशी, मजहर कुरैशी, गोपाल प्रसाद व्यास, समीर खान पठान, सुशांत बैनर्जी व अजमी नागपुरी ने अपनी गजलें प्रस्तुत कीं।
जैन हेिरटेज ए कैंब्रिज में विदाई समारोह
उधर जैन हेिरटेज-ए-कैंब्रिज स्कूल के प्रांगण में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह का नाम "एडियु' रखा गया जिसका अर्थ "गुड बाय' होता है। विदाई समारोह में कक्षा 9वीं के छात्रों ने कक्षा दसवीं के छात्रों को विदाई दी। कक्षा 10 के छात्रो को उनके व्यक्तित्व एवं उनकी विशेषताओं के अनुसार उपनाम दिए गए। इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। विद्यालय के छात्र मोहित रेजिट को मिस्टर जेएचसीएस तथा कक्षा 12वीं की छात्रा कोमल शर्मा को मिस जेएचसीएस चुना गया। विद्यालय के हेड बॉय हरि पहलवार एवं लावण्य मेश्राम ने अपने विचार प्रस्तुत किए। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रवीण शर्मा ने छात्रों को शुभकामनाएं दी। छात्रों की स्मरणीय यादों को पीपीटी द्वारा प्रदर्शित किया गया।
नीव बैक टू रूट्स' विषय पर कार्यशाला
भास्कर न्यूज | नागपुर. म.ल. मानकर प्रतिष्ठान संचालित लेट एम.एल. मानकर स्कूल गुरुकुल कैम्पस हुड़केश्वर व जवाहर गुरुकुल इंग्लिश स्कूल व जूनियर कॉलेज की ओर से नासरे सभागृह हुड़केश्वर में प्रो राकेश क्रिपलानी द्वारा नीव बैक टू रूट्स विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन पूर्व विधायक अशोक मानकर द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. बाबासाहेब नंदनपवार, प्रगति मानकर, अपेक्षा गोतमारे, अंकिता वैद्य, संजय रक्षिये, उषा मालवे, प्रशांत गोतमारे, नीरज वैद्य उपस्थित थे।
आर.डी. इंटरनेशनल ई-स्कूल में वार्षिक महोत्सव
स्व. रामजी देव्हारे बहुउद्देशीय संस्था की ओर से आर.डी. इंटरनेशनल ई-स्कूल में वार्षिक महोत्सव उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विजय सिंह चव्हाण थे। विशेष अतिथि के रूप सुरेन्द्र ठाकरे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थाध्यक्ष सविता देव्हारे ने की। संस्था उपाध्यक्ष अनिल नागोसे, राजू देव्हारे, शारदा मुले, हरिशचंद्र नागोसे, नंदा ठाकरे उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन तथा माता सरस्वती को माल्यार्पण कर किया गया। शाला के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर धूम मचाई। संचालन दीप शाहू, श्वेता शाहू तथा आदित्य देव्होरे ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया।
सीआईपीएस में 10वीं के छात्रों को विदाई
भंडारा रोड स्थित सेंट्रल इंडिया पब्लिक स्कूल कापसी में विदाई समारोह आयोजित किया गया। 9वीं कक्षा के छात्रों ने 10वीं कक्षा के छात्रों को परीक्षा के लिए मंगलकामना देते हुए विदाई दी। विदाई समारोह "ऑस्कर थीम' पर आधारित था। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्या स्वाति चौहान ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर 9वीं कक्षा के छात्रों ने समूह गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किए। साथ ही सुंदर वेषभूषा मास्टर सीआईपीएस एवं मिस सीआईपीएस का खिताब दिया गया। 10वीं कक्षा के छात्रों ने विद्यालयीन सफर पर विचार रखे। विद्यालय के निदेशक प्रवीण तिवारी ने सभी विद्यार्थियों को आने वाली परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दीं।
Created On :   20 Feb 2020 6:19 PM IST