आंदोलन की चेतावनी के बाद जिला अस्पताल में सोनोग्राफी कक्ष फिर शुरू

Sonography room resumed in district hospital after warning of agitation
आंदोलन की चेतावनी के बाद जिला अस्पताल में सोनोग्राफी कक्ष फिर शुरू
चंद्रपुर आंदोलन की चेतावनी के बाद जिला अस्पताल में सोनोग्राफी कक्ष फिर शुरू

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। जिला सरकारी अस्पताल का सोनाग्राफी कक्ष अधिकांश समय बंद रहने से बाहरगांव के मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिससे मरीजों को काफी परेशानी होती थी। ऐसा एक मामला शनिवार की रात सामने आया। गडचांदूर, जिवती व वरोरा के कुछ मरीज सोनोग्राफी के लिए सरकारी अस्पताल में पहुंचे। लेकिन कक्ष बंद रहने से घंटों तक उन्हें प्रतीक्षा करनी पड़ी। आखिरकार इस संदर्भ में एक मरीज ने इसकी शिकायत विधायक किशोर जोरगेवार से की, उन्होंने यंग चांदा ब्रिगेड कार्यकर्ताओं को इस बारे में जानकारी देकर अस्पताल जाने की सूचना की कार्यकर्ताओं ने अस्पताल पहुंचने पर सोनोग्राफी कक्ष बंद दिखाई दिया व कक्ष के सामने मरीजों की लम्बी कतार दिखाई दी। यंग चांदा ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने निवासी वैद्यकीय अधिकारी भास्कर सोनारकर से चर्चा की। किंतु उचित प्रतिसाद नहीं मिलने से यंग चांदा ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने शासकीय वैद्यकीय महा. व अस्पताल के अधिष्ठाता डा. अशोक निन्नावरे से शिकायत की। जब तक कक्ष शुरू नहीं होता, तब तक वापस नहीं जाने की चेतावनी दी गई। अधिष्ठाता ने संबंधितों को उचित सूचना कर सोनोग्राफी कक्ष मरीजों के लिए शुरू कराया। उसके बाद मरीजों की सोनोग्राफी शुरू की गई। इस समय यंग चांदा ब्रिगेड के संगठक पंकज गुप्ता, राशिद हुसैन, करणसिंह बैस, गौरव जोरगेवार आदि उपस्थित थे।

Created On :   21 Oct 2021 6:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story