एसपी ने कार्यालय की शाखाओं का किया औचक निरीक्षण
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। पुलिस अधीक्षक कार्यालय की विभिन्न शाखाओं के कामकाज व लंबित मामलों की जाँच करने एसपी तुषार कांत विद्यार्थी ने औचक निरीक्षण कर अधिकारियों-कर्मचारियों से लंबित मामलों के संबंध में जानकारी हासिल की एवं सभी लंबित मामलों का तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान एएसपी शिवेश बघेल व अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। जानकारी के अनुसार कार्यालयीन कार्याें की समीक्षा करने के लिए एसपी ने बुधवार को अपने ही कार्यालय में स्थित ओएम शाखा, पेंशन शाखा, स्थापना, एसआरसी एवं वेतन शाखा का भ्रमण किया एवं सभी शाखाओं में लंबित मामलों की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शाखा प्रभारियों को निर्देशित किया कि तय समय-सीमा में मामलों का निकाल किया जाए। इस दौरान उप-पुलिस अधीक्षक मुख्यालय तुषार सिंह एवं रक्षित निरीक्षक सौरभ तिवारी मौजूद थे।
Created On :   14 April 2023 3:55 PM IST