एसपी ने दूसरे थानों की पुलिस से डलवाई रेड, सवा दो लाख नगदी सहित 5 कार, 23 मोबाइल जब्त

SP raided other police stations, seized 5 cars, 23 mobiles including 2.25 lakh cash
एसपी ने दूसरे थानों की पुलिस से डलवाई रेड, सवा दो लाख नगदी सहित 5 कार, 23 मोबाइल जब्त
धूमा के जंगल में दांव लगा रहे थे पांच जिलों के जुआरी, 17 गिरफ्तार  एसपी ने दूसरे थानों की पुलिस से डलवाई रेड, सवा दो लाख नगदी सहित 5 कार, 23 मोबाइल जब्त

डिजिटल डेस्क  सिवनी । धूमा थाना क्षेत्र के ग्राम सलैया से लगे जंगल में पुलिस ने जुआ रेड की बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच जिलों के 17 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जुआरियों से सवा दो लाख रुपए नगद सहित 5 कार, 1 बाइक, 23 मोबाइल मिलाकर 44 लाख 50 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। सलैया के जंगल में जिले सहित जबलपुर, कटनी, डिण्डौरी, नरसिंहपुर के जुआरी दांव लगाने पहुंचे थे। एसपी कुमार प्रतीक को इसकी सूचना मिली तो उन्होंने धूमा की बजाय घंसौर व लखनादौन थाने की संयुक्त टीम बनाकर मंगलवार की देर रात छापामार कार्रवाई कराई।  
मौके पर मची भगदड़ 
जानकारी के अनुसार एसपी श्री प्रतीक को सूचना मिली थी कि सलैया के जंगल में लंबे समय से जुए का बड़ा अड्डा आबाद है, जहां दूर-दूर से जुआरी आकर दांव लगाते हैं। इसके बाद एसपी के निर्देश पर मंगलवार की रात लखनादौन टीआई मनोज गुप्ता के नेतृत्व में लखनादौन व घंसौर थाना की विशेष टीम बनाकर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। लखनौदान टीआई ने पूरी तैयारी के साथ घंसौर टीआई रमन सिंह मरकाम व टीम के साथ जैसे ही जुआ अड्डे पर धावा बोला मौके पर मौजूद जुआरियों में भगदड़ मच गई। कुछ जुआरियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन उन्हें दबोच लिया गया। बताया गया कि बड़ी-बड़ी टार्च की रोशनी में जुआ फड़ आबाद था।  
ये लगा रहे थे दांव 
पकड़े गए 17 जुआरियों के खिलाफ धूमा थाना में 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण को विवेचना में लिया गया है। गिरफ्तार जुआरियों में जबलपुर के एकता चौक में रहने वाला अनुराग पिता शिवम पटेल, ललपुर निवासी रानू पिता सुशील राय, गौतम मढिय़ा संजीवनी नगर निवासी वैभव पिता विनोद कुमार तिवारी, शारदा चौक गढ़ा निवासी ऋषि पिता रमेश साहू, शारदा चौक गढ़ा निवासी राजा पिता सुखलाल बर्मन, शारदा चौक गढ़ा निवासी शेखे लाल पिता देवलाल साहू, हरदोली जिला नरसिंहपुर निवासी प्रदीप पिता चिन्नूलाल पटेल, शाहपुर जिला डिण्डौरी निवासी श्रीराम पिता शीतल साहू, शहपुरा जिला डिण्डौरी निवासी ईशाक पिता समद मंसूरी, शहपुरा जिला डिण्डौरी निवासी यशवंत पिता एनएस सिंह, शहपुरा जिला डिण्डौरी निवासी अनिल पिता बनवारीलाल गुप्ता, स्टेशन गंज नरसिंहपुर निवासी चंद्रभान पिता नवाब सिंह कुर्मी,  सलैया जिला सिवनी निवासी मोहन पिता नेतराम अहके, मगरदा जिला नरसिंहपुर निवासी नीलेश पिता सालक राम ठाकुर, ग्राम कछार जिला कटनी निवासी अजीत पिता रतनचंद, ग्राम बूढ़वानी जिला सिवनी निवासी श्यामलाल पिता गहलू मरावी तथा स्टेशन गंज नरसिंहपुर निवासी जाहिद पिता सैय्यद हुसैन शामिल हैं।
 

Created On :   16 Sept 2021 1:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story