- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त...
मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनर्निरीक्षण कार्यक्रम घोषित, साइकिल रैली
डिजिटल डेस्क, गोंदिया .1 जनवरी 2023 अर्हता दिनांक पर आधारित मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनर्निरीक्षण कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। 9 नवंबर को गोंदिया जिले के सभी मतदान केंद्रों पर प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। संक्षिप्त पुनर्निरीक्षण कार्यक्रम 2023 के अंतर्गत बुधवार 9 नवंबर 2022 को मतदान जागृति साइकिल रैली का आयोजन गोंदिया में किया गया है। यह रैली प्रशासकीय इमारत जयस्तंभ चौक गोंदिया से सुबह 9 बजे निकलेगी। कार्यक्रम के अंतर्गत 19 एवं 20 नवंबर एवं 3 तथा 4 दिसंबर 2022 को विशेष अभियान आयोजित किए गए हंै। जिसके अंतर्गत 18-19 वर्ष आयु वर्ग के मतदाता, तृतीय पंथी, देह व्यवसाय करने वाली महिलाओं एवं दिव्यांग मतदाताओं को अधिक से अधिक शामिल कर उनके नाम मतदाता सूची में समाविष्ट किए जा सके इसके लिए नए मतदाता मतदान केंद्र स्तरीय अधिकारी के पास जाकर मतदाता सूची में अपना नाम समाविष्ट करने के लिए नमूना 6 फार्म भरकर दे सकते है। अथवा एनएसवीपी, वीएचए एवं वी पोर्टल पर लॉगिन कर अपना नाम मतदाता सूची में समाविष्ट करने के लिए ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। मतदाता सूची में पंजीकरण में दुरूस्ती, नाम कटवाने, नया पंजीकरण करने के साथ ही मतदाता सूची के पंजीकरण को आधार क्र. से जोड़ने की प्रक्रिया गांव के नागरिकों तक सुलभता से पहुंचाने के लिए 10 नवंबर 2022 को गोंदिया जिले की सभी ग्रापं में विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया जाएगा।
9 नवंबर को प्रकाशित की जाने वाली प्रारूप मतदाता सूची का पठन इस विशेष ग्रामसभा में होगा। जिसके अनुसार मतदाता सूची में समाविष्ट नाम में दुरूस्ती, निवास का स्थानांतरण, विधानसभा अंतर्गत अथवा बाहरी क्षेत्र में मतदाता परिचय पत्र बदलकर देने, दिव्यांग के रूप में चिन्हित करने की आवश्यकता होने पर नमूना-8 तथा अपने मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए नमूना 6 ब भरकर संबंधित नजदीकी मतदान केंद्र स्तरीय अधिकारी को दे सकते है अथवा एसएनवीपी, वीएचए व वी पोर्टल पर लॉगिन कर संबंधित आवेदन ऑनलाईन पद्धती से प्रस्तुत कर विशेष अभियान अथवा विशेष ग्रामसभा का लाभ ले यह आव्हान जिलाधिकारी नयना गुंडे ने किया है।
Created On :   8 Nov 2022 7:33 PM IST