- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- खासदार सांस्कृतिक महोत्सव का आगाज,...
खासदार सांस्कृतिक महोत्सव का आगाज, कई कलाकार देंगे प्रस्तुति
डिजिटल डेस्क, नागपुर। महाराष्ट्र की सांस्कृतिक परंपरा को प्रदर्शित करने के लिए 20 हजार वर्ग फीट के भव्य स्टेज पर खासदार सांस्कृतिक महोत्सव में दिखाई देगा देश का भव्य रंग और रूप। हजारों कलाकार एक साथ प्रस्तुति देंगे। केन्द्रीय मंत्री नितीन गडकरी की संकल्पना पर आयोजित इस महोत्सव का शुभारंभ आज 29 नवंबर को हनुमान नगर क्रीड़ा चौक स्थित ईश्वर देशमुख शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय में होगा। उद्घाटन आर्ट ऑफ लिविंग के प्रणेता श्री श्री रविशंकर के शाम 5.30 करेंगे। कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री नितीन गडकरी की प्रमुख उपस्थिति होगी। उद्घाटन के बाद स्थानीय कलाकारों द्वारा सुर-ताल संसद गायन, वादन और नृत्य के कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संगीतकार शैलेश दाणी व बांसुरी वादक अरविंद उपाध्ये के संगीत संयोजन से निर्मित सुर-ताल संसद में 800 कलाकार सहभागी होकर महाराष्ट्र के सांस्कृतिक चित्र का भव्य नजारा प्रस्तुत करेंगे। महोत्सव का आयोजन 15 दिसंबर तक होगा। इस दौरान स्थानीय कलाकार, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय ख्याति के कलाकार अपनी कला प्रस्तुत करेंगे। महोत्सव के तीसरे वर्ष पहली बार 17 दिन का आयोजन किया गया है।
बैठक व पार्किंग व्यवस्था
खासदार महोत्सव के लिए ईश्वर देशमुख मैदान पर पांच प्रवेश द्वारा तैयार किए गए हैं। पहले प्रवेश द्वार पर पिंक पास धारकों एवं विशेष आमंत्रितों को प्रवेश दिया जाएगा। गेट क्रमांक 2 व 5 ऑरेंज रंग के पास वालों के लिए हैं। गेट क्रमांक 3 व 4 ब्ल्यू रंग के पास वालों के लिए है। कार पार्किंग की व्यवस्था ओसीडब्ल्यू कार्यालय मैदान, हनुमान नगर, मोहता व बिंझाणी महाविद्यालय मैदान में की गई है। टू व्हीलर पार्किंग व्यवस्था आयुर्वेदिक कॉलेज, पांढरीपांडे कॉलेज, तेली समाज भवन मैदान व प्रेरणा कॉन्वेंट मैदान पर की गई है।
मिस कॉल से प्राप्त कर सकते हैं पास
खासदार सांस्कृतिक महोत्सव के लिए पास मिस कॉल देकर प्राप्त कर इसका आनंद उठा सकते हैं। साथ ही नि:शुल्क पास की व्यवस्था भी की गई है। नि:शुल्क पास पूर्ति सुपर मार्केट, नागपुर नागरिक बैंक, शिक्षक सहकारी बैंक, समृद्धि को-ऑपरेटिव बैंक व साधना सहकारी बैंक शाखा में उपलब्ध है। नागरिक टोल फ्री नं 8696448883 पर मिस कॉल देकर पास आरक्षित कर सकते हैं। मिस कॉल के बाद मैसेज आने पर कार्यक्रम स्थल के काउंटर पर मैसेज दिखाकर दोपहर 3 बजे से पास उपलब्ध कराएं जाएंगे।
शहरवासियों के लिए नि:शुल्क बस सेवा
खासदार महोत्सव के लिए महानगर पालिका की ओर से शहरवासियों के लिए विभिन्न स्थानों से कार्यक्रम स्थल तक के लिए नि:शुल्क बस व्यवस्था की गई है।
1-शिवाजी नगर, पारडी
2-ओम किराना दुकान, इंडियन गैस गोडाउन पारडी
3-मकरधोकड़ा, वाड़ी रोड सेंटर प्वाइंट स्कूल के पास
4-कुत्तेवाला आश्रम, शांतिनगर
5-बहादुरा रोड खरबी हनुमान मंदिर
6-85 प्लॉट शताब्दी चौक
7-खामला सब्जी मंडी
8-उत्थान नगर गोरेवाड़ा चौक
9-महाजन कॉम्पलेक्स, झिंगाबाई टाकली
10-रानी दुर्गावती चौक
11-गोलीबार चौक
12-चिंचभवन
13-जयताला बस स्टॉप
14-मोरभवन
17 दिन होने वाले कार्यक्रम
-29 नवंबर- उद्घाटन समारोह व सुर-ताल संसद द्वारा संगीतमय कार्यक्रम।
-30 नवंबर- ललित दीक्षित, शान व साधना सरगम लाइव कॉन्सर्ट ईश्वर देशमुख महाविद्यालय।
1 दिसंबर- सुरमयी शाम सुरेश वाडकर व टीम का गायन, ईश्वर देशमुख महाविद्यालय मैदान।
2 दिसंबर- पद्मश्री हंसराज हंस लाइव कॉन्सर्ट, परेड ग्राउंड ग्रामीण पुलिस मुख्यायलय लाल गोदम के पास उत्तर नागपुर।
3 से 5 दिसंबर- रणरागिणी राणी लक्ष्मीबाई पर आधारित महानाट्य, ईश्वर देशमुख महाविद्यालय मैदान।
6 दिसंबर- डॉ. भीमराव अांबेडकर शैलेश बागडे की प्रस्तुति, ईश्वर देशमुख महाविद्यालय मैदान।
7 दिसंबर- तारक मेहता फेम शैलेश लोढा, कविगण मधुप पांडे, जगदीश सोलंकी, प्रवीण शुक्ला व दिनेश दिग्गज का हास्य कवि सम्मेलन, ईश्वर देशमुख महाविद्यालय मैदान।
8 दिसंबर-"मैं लता म्यूजिकल' कॉन्सर्ट गायिका महालक्ष्मी अय्यर व नागपुर की सुवर्णा माटेगांवकर, ईश्वर देशमुख महाविद्यालय मैदान।
9 दिसंबर-"मैं लता म्यूजिकल' काॉन्सर्ट, भेंडे ले-आउट।
10 दिसंबर- "मैं लता म्यूजिकल' कॉन्सर्ट, कच्छी वीसा ग्राउंड।
11 दिसंबर- आनंदवन भुवनी, रामनगर मैदान।
12 दिसंबर- "महाराथी कर्ण' नाटक ईश्वर देशमुख महाविद्यालय मैदान।
13 दिसंबर- युगपुरुष-स्वामी विवेकानंद ईश्वर देशमुख महाविद्याल मैदान।
14 दिसंबर- गौरी कपाल का लाइव कॉन्सर्ट व जावेद पाशा का डांस ऑन व्हील, ईश्वर देशमुख महाविद्यालय मैदान।
15-समारोप व हेमामालिनी की -"मां गंगा नृत्य नाटिका', ईश्वर देशमुख महाविद्यालय मैदान।
Created On :   28 Nov 2019 10:43 PM IST