राज्य में पहले नदीजोड़ प्रकल्प को लेकर मुख्यमंत्री निवास पर होगी खास बैठक, गड़करी होंगे शामिल 

special meeting on river basin in the state will hold on CM house
राज्य में पहले नदीजोड़ प्रकल्प को लेकर मुख्यमंत्री निवास पर होगी खास बैठक, गड़करी होंगे शामिल 
राज्य में पहले नदीजोड़ प्रकल्प को लेकर मुख्यमंत्री निवास पर होगी खास बैठक, गड़करी होंगे शामिल 

डिजिटल डेस्क, नाशिक। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी नदी जोड़ परियोजना के तहत पहले चरण में पार, तापी और नर्मदा नदियों को सुरंग के माध्यम से आपस में जोड़ा जाएगा। इस परियोजना की शुरुआत महाराष्ट्र से हो रही है। जिसे लेकर गुरुवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडवणवीस मुंबई में अपने निवास वर्षा पर खास बैठक करने जा रहे हैं। इस दौरान केंद्रीय जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी शिरकत करेंगे। उनके अलावा राज्य के जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन सहित केंद्रीय और विभाग सचिव भी उपस्थित रहेंगे।

केंद्र से 11 हजार करोड़ रूपए की मांग
गणेश विसर्जन शोभायात्रा का उदघाटन करने पहुंचे मंत्री गिरीश महाजन ने बताया कि परियोजना के लिए केंद्र से 11 हजार करोड़ रूपए मांगे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस परियोजना से किसानो को खासा लाभ होगा। आपको बता दें, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के इस ड्रीम प्रोजेक्ट पर करीब 40 हजार करोड़ रुपए की लागत आएगी। जिसके तहत पार-तापी-नर्मदा के अलावा जिन नदियों को जोड़ा जाएगा, उनमें केन-बेतवा और दमनगंगा-पिंजल भी शामिल हैं।

Created On :   6 Sept 2017 9:06 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story