शिवनी में नकली गुटखे के कारखाने पर विशेष पुलिस दल का छापा

Special police team raid on fake gutkha factory in Shivani
शिवनी में नकली गुटखे के कारखाने पर विशेष पुलिस दल का छापा
अकोला शिवनी में नकली गुटखे के कारखाने पर विशेष पुलिस दल का छापा

डिजिटल डेस्क, अकोला। नियमित रूप से गुटखे जैसे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक पदार्थों को चबाने वालों के लिए चेतावनी स्वरूप एक वारदात हुई है। गुटखा तो इन्सान के लिए घातक साबित होता ही है लेकिन अब इस प्रतिबंधित गुटखे की भी नकल होने लगी है। जिला पुलिस अधीक्षक व्दारा गठित विशेष पुलिस दल ने शिवनी परिसर के क्रांति नगर में एक मकान में छापा मारकर यहां से नकली गुटखा बनाने की मशीन, पैकिंग मशीन के साथ गुटखा बनाने की रासायनीक व सुपारी तथा प्रचलित गुटखा कंपनियों के रैपर समेत अन्य सामग्री जब्त की है।पुलिस ने कुल 1 लाख 58 हजार के आस पास का माल व सामग्री जब्त की है। गुटखा बनाने वाले आरोपी अभिमन्यु बाबूसा सिरसाट (65) निवासी बारलिंगा को पुलिस ने हिरासत में लिया जबकि दिनेश अभिमन्यु सिरसाट मौके से फरार हो गया। दोनों के खिलाफ एमआईडीसी पुलिस थाने में धारा 420, 328, 188, 34 व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर, अपर पुलिस अधीक्षक मोनिका राऊत के मार्गदर्शन में विशेष पुलिस दल के प्रमुख पुलिस निरीक्षक विलास पाटील व उनकी टीम ने अंजाम दी। 


 

Created On :   17 July 2022 4:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story